एंड्रॉयड फोन यूजर्स को फिर से सावधान हो जाने की जरूरत है। एक नए स्पाईवेयर के बारे में पता चला है। ये यूजर्स के पर्सनल डेटा को चुराता है। ये ऐप्स के अंदर मौजूद होता है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित फिलहाल साउथ कोरियन एंड्रॉयड यूजर्स हुए हैं।
ये स्पाईवेयर कहां-कहां फैला है इसके बारे में आने वाले टाइम में ही पता चलेगा। इसको PhoneSpy नाम दिया गया है। रिसर्चर के अनुसार, ये स्पाईवेयर फोन के वल्नेरेबिलिटी का फायदा ना उठाकर पहले किसी ऐप में मौजूद होता है।
इसके बारे में मोबाइल सिक्योरिटी फर्म Zimperium ने रिपोर्ट किया है। PhoneSpy को 23 ऐप्स में देखा गया है. ये ऐप्स फर्जी नहीं लगते थे। आइडेंटिटी चुराने के अलावा भी ये ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। रिसर्चर के अनुसार, PhoneSpy फोन के कैमरे का एक्सेस लेकर यूजर्स की बिना जानकारी के रियल टाइम फोटो और वीडियो ले सकता है।