ब्रेकिंग:

20 मिनट की एक्सरसाइज देगी आपको मॉडल्स जैसी परफेक्ट फिगर

बॉडी शेप परफेक्ट व स्लिम-ट्रीम हो तो हर एक आउटफिट पहना जंचता हैं। बॉडी, शेप में लाने के लिए अधिकतर लड़कियां स्पेशल डाइट फॉलो करती व घंटों जिम में पसीना बहाती हैं। मगर कुछ लड़कियां ऐसी भी हैं जो मॉडल्स जैसा फिगर तो पाना चाहती है लेकिन बिजी शेड्यूल के कारण जिम ज्वॉइन नहीं कर पाती। अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो परेशान न हो क्योंकि आप हम आपको 20 मिनट की 5 एक्सरसाइज के बारे में बताएंगे जिन्हें घर पर करके आसानी फैट बर्न किया जा सकता है और मॉडल्स जैसा फिगर पाया जा सकता है।
एक्सरसाइज से पहले जानें जरूरी नियम 
इन 5 एक्सरसाइज के लिए भी आपको बस रोजाना सुबह या शाम के 20 मिनट निकालने होंगे। मगर ध्यान रहें कि खाना खाने से 2 घंटे पहले या बाद में इन एक्सरसाइज को करें और दूसरा इन्हें करने से पहले बॉडी को अच्छे से वॉर्मअप कर लें। वहीं अपनी डाइट को भी खास ध्यान रखें, खाने में कार्ब्स कम कर प्रोटीन ज्यादा लें। एक्सरसाइज को एकसाथ न करते हुए हर दिन सिर्फ 2 एक्सरसाइज करें।
वॉल सिट एक्सरसाइज या ट्रासेप्स 
बॉडी मसल्स को स्ट्रॉंग बनाने और लोअर बॉडी का एक्स्ट्रा फैट कम करने के लिए वॉल सिट एक्सरसाइज बेस्ट हैं। इससे टांगे भी टोन्ड होती हैं। इसको करने के लिए पीठ को दीवार से लगाएं और घुटनों को 90 डिग्री पर मोड़ते हुए बैठे, जैसे किसी कुर्सी पर बैठे हो। 30-50 सेकंड तक इसी स्थिति में रहे। फिर सामान्य अवस्था में आएं। ये वॉल सिटअप्स 12-15 बार करें।डिप्स एक्सरसाइज 
इससे आपकी अपर बॉडी स्ट्रॉंग और एक्स्ट्रा फैट बर्न होती हैं। चेयर पर ट्राइसेप्स डिप्स के जरिए आप अपनी बांहों के मसल्स को टोन होते हैं। इतना ही नहीं इसके पूरे सेट के जरिए आपके शरीर के निचले हिस्से का फैट बर्न होता है और ऊपरी हिस्से की मांसपेशियां मजबूत होती हैं लेकिन बाकि एक्सरसाइज के मुकाबले यह थोड़ी मुश्किल है इसे करते वक्त आपके कंधों में थोड़ा दर्द हो सकता है।
प्लैंक एक्सरसाइज
बॉडी की एक्स्ट्रा फैट हटाने और बॉडी पॉश्चर इंप्रूव करने के लिए प्लैंक एक्सरसाइज बेस्ट हैं। रोजाना कम से कम 5 मिनट प्लैंक एक्सरसाइज करें। इससे लोअर बेली फैट कुछ महीनों में ही कम हो जाएगा। प्लैंक करने के लिए पैरों के पंजों और कोहनी पर शरीर का भार रखें और फिर कुछ देर इस स्थिति में रहने के बाद सामान्य हो जाए।
साइड प्लैंक्स एक्सरसाइज
इस एक्सरसाइज को करने से फैट कम होने के साथ-साथ ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती हैं। साइड प्घ्लैंक करने के लिए करवट की मुद्रा में लेट जाएं और फिर अपने एक हाथ व कोहनी पर शरीर का पूरा वजन डालें। इसके बाद शरीर को हवा में उठाएं और दूसरे हाथ को कमर पर रखें। अब दूसरी करवट लेकर ठीक इसी प्रक्रिया को दोहराएं।
पुशअप एक्सरसाइज
शरीर के ऊपरी हिस्से को परफेक्ट शेप देने के लिए पुश अप्स एक्सरसाइज बेस्ट है। इसे करने के पेट के बल लेट जाएं, फिर अपने हाथों को जमीन पर रखें। फिर पंजों की सहायता से अपने शरीर को ऊपर उठाएं। अब धीरे-धीरे अपनी छाती को जमीन पर लाएं और फिर खुद को ऊपर उठाएं। 1 सेट में 30 पुशअप करें और 1 मिनट की रेस्ट के बाद कम से कम 3 सेट करें।

Loading...

Check Also

केंद्रीय कैबिनेट ने पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देकर ऐतिहासिक धरोहर को नई पहचान दी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com