साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग 20 फरवरी को Unpacked इवेंट का आयोजन कर रही है. इस दौरान कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश करेगी. इस दौरान Galaxy S10, S10 Plus और S10e लॉन्च किए जा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी Galaxy Watch Active और Galaxy Buds भी लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक Unpacked 2019 इवेंट में ही सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन, Galaxy Fold भी लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के साथ लिखा है, ‘मोबाइल का भविष्य 20 फरवरी 2019 को अनफोल्ड होगा’. सैमसंग के लिए फोल्डेबल स्मार्टफोन अब नया नहीं है और न ही इंडस्ट्री के लिए. हाल ही में शाओमी के हेड ने ट्विटर पर ही एक वीडियो पोस्ट किया था.
इस वीडियो में वो खुद एक फोल्डेबल स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं और लोगों से इस पर राय भी मांगी गई. यानी शाओमी भी फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. सैमसंग ने भी पिछले साल के आखिर में फोल्डेबल स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक जारी किया, लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई. इसे कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) में लिमिटेड तरीके से दिखाया गया. सैमसंग और शाओमी के अलावा हुआवे भी फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. 24 फरवरी से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की शुरुआत है जो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल शो माना जाता है. इस दौरान हुआवे भी फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन पेश करेगी. एक वीडियो लीक हुआ था,
बताया गया कि यह सैमसंग का ऑफिशियल है. इस वीडियो में फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन दिख रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टपोन में दो AMOLED डिस्प्ले होगी, एक चार इंच की जबकि दूसरी स्क्रीन 4 इंच की होगी. अनफोल्ड होने के बाद दोनों स्क्रीन जुड़ कर एक हो जाएगी. इस स्मार्टफोन का नाम Galaxy F होने की उम्मीद है. खबर ये भी है कि इसमें दो बैटरी लगी होंगी और दोनों को मिला कर ये 4,380mAh की होगी. आपको बता दें कि इसमें हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स होंगे, इसलिए ये काफी महंगा भी हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत लगभग 1,800 डॉलर (लगभग 1,28,000 रुपये) होगी और इसकी इंटर्नल मेमोरी 512GB की होगी.