ब्रेकिंग:

19 जनपदों में बदले गए बीएसए, उत्तर प्रदेश सरकार का बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर शात प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। देर रात जारी सूची में प्रदेश के करीब दो दर्जन जनपदों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों का फेरबदल किया गया। सरकार ने दिनेश कुमार को लखनऊ का नया बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया है।

मनोज कुमार मिश्रा को बीएसए हाथरस और पवन कुमार तिवारी को कानपुर नगर बीएसए का चार्ज सौंपा है। लालजी यादव को बीएसए फर्रुखाबाद, रामचंद्र को बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर, डॉ इंद्रजीत प्रजापति को बीएसए गोंडा, अजीत कुमार को बीएसए सीतापुर, विनय कुमार को बीएसए बरेली, दिनेश कुमार यादव को बीएसए बहराइच, प्रेमचंद्र को बीएसए जालौन, राकेश सिंह को बीएसए वाराणसी, बृजभूषण चौधरी को बीएसए गाजियाबाद, राजकुमार पंडित को बीएसए कौशांबी, अनिल कुमार को बीएसए महोबा, अर्चना गुप्ता को बीएसए हापुड़, आनंद प्रकाश शर्मा को बीएसए रायबरेली बनाया गया है।

इसी तरह रामप्रवेश को बीएसए ललितपुर, प्रवीण कुमार तिवारी को बीएसए जौनपुर, धीरेंद्र कुमार को बीएसए गौतमबुद्धनगर, हरीश चंद्र को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पीलीभीत में वरिष्ठ प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। महेश प्रताप सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता डाइट हरदोई बनाया गया है।

अजय कुमार को वरिष्ठ प्रवक्ता डाइट सिद्धार्थनगर, जय सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता डाइट चंदौली और मायाराम को सहायक उप निदेशक (महिला) शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के पद पर तैनात किया गया है। सरकार ने जिवेंद्र सिंह ऐरी को विशेषज्ञ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान बनाया है।

माधव जी तिवारी को विशेषज्ञ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान बनाया गया है। जबकि उपेंद्र कुमार को वरिष्ठ प्रवक्ता डाइट सिद्धार्थनगर नियुक्त किया गया है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com