ब्रेकिंग:

19 साल पुराने डेरा प्रबंधक हत्याकांड के मामले में राम रहीम सिंह दोषी करार, 12 अक्टूबर को सुनाई जाएगी सजा

पंचकूला। हरियाणा में पंचकूला की केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत ने सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के प्रबंधन समिति के सदस्य रणजीत सिंह हत्याकांड के लगभग 19 साल पुराने मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह समेत पांच आरोपियों को आज दोषी करार देते हुये सज़ा सुनाने की तारीख 12 अक्तूबर मुकर्रर कर दी है।

सीबीआई जज डा. सुशील कुमार गर्ग ने अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच लगभग दो घंटे की बहस सुनने के बाद डेरा प्रमुख के अलावा कृष्ण कुमार, अवतार, जसवीर और सबदिल को उक्त मामले में दोषी करार दिया। इनमें से डेरा प्रमुख और कृष्ण कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग से तथा अवतार, जसवीर और सबदिल व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश हुये। एक अन्य आरोपी इंद्रसेन की मौत हो चुकी है।

अदालत ने इससे पहले गत 12 अगस्त को इस मामले की सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसले सुनाने के लिये 26 अगस्त की तारीख निर्धारित की थी लेकिन इसे बाद में आठ अक्तूबर तक स्थगित कर दिया गया। डेरा प्रमुख को इससे पहले डेरा की साध्वी यौन शोषण मामले में 25 अगस्त 2017 को दोषी करार देते हुये 20 साल की कैदी सज़ा सुनाई गई थी। इसके अलावा उन्हें सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में भी उम्र कैद की सज़ा सुनाई जा चुकी है। ये दोनों सजाएं उन्हें सीबीआई अदालत के विशेष जगदीप सिंह ने सुनाईं थीं।

जगदीप सिंह का अब इस अदालत से अब तबादला हो गया है। उनकी जगह चंडीगढ़ से सीबीआई के विशेष जज रहे डा. सुशील गर्ग को पंचकूला सीबीआई विशेष अदालत में नियुक्त किया गया था। वहीं डेरा प्रमुख इन दोनों सजाओं में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं।

डेरा की प्रबंधन समिति के सदस्य रणजीत सिंह की 10 जुलाई 2002 को हत्या की गई थी। रणजीत सिंह पर संदेह था कि साध्वी यौन शोषण मामले में गुमनाम पत्र उसने अपनी बहन से ही लिखवाया था। पुलिस जांच से असंतुष्ट रणजीत के पिता ने जनवरी 2003 में पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की थी।

बाद में सीबीआई ने मामले की जांच करने के बाद आरोपियों पर मामला दर्ज किया था। इस मामले में वर्ष 2007 में सीबीआई की विशेष अदालत में आरोपियों पर आरोप तय किये गये थे। राम रहीम को इससे पहले सीबीआई जज रहे जगदीप सिंह ने सजा सुनाई थी। जगदीप का इसी साल ट्रांसफर हो गया था। उनकी जगह चंडीगढ़ में सीबीआई जज रहे डॉ. सुशील गर्ग को पंचकूला सीबीआई विशेष अदालत में नियुक्त किया गया है।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com