ब्रेकिंग:

18वें एशियन गेम्स में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने हारकर भी रचा इतिहास, बनीं पहली महिला शटलर

लखनऊ : आखिरकार 18वें एशियन गेम्स में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने हारकर भी इतिहास रच दिया. वह महिला सिंगल्स के फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 चीनी ताइपे की ताई जु यिंग की चुनौती ध्वस्त नहीं कर पाईं. सिंधु एशियाई खेलों में बैडमिंटन के 56 साल के इतिहास में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं. एशियन गेम्स में 1962 में बैडमिंटन को शामिल किया गया था.

मंगलवार को जकार्ता में 23 साल की वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु बिल्कुल लय में नहीं दिखीं. भारतीय खिलाड़ी को रैंकिंग में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ शटलर ने महज 34 मिनट में 13-21, 16-21 से मात दी. सिंधु ने यिंग के हाथों लगातार छह मुकाबले गंवाए, जिससे यिंग के पक्ष में रिकॉर्ड 3-10 हो गया. दोनों के बीच यह 13वीं भिड़ंत थी, जिसमें यिंग ने 10वीं बार बाजी मारी.

एशियाई खलों के बैडमिंटन के इतिहास में भारत के कुल पदकों की संख्या (10) में पहला रजत पदक शामिल हुआ और गोल्ड मेडल का इंतजार और लंबा हो गया. साइना नेहवाल ने सोमवार को महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में हारकर भारत के लिए कांस्य जीता था.

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु जहां फाइनल में हारीं तो साइना नेहवाल को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह भारत ने पहली बार एशियाई खेलों में बैडमिंटन में दो एकल पदक जीते हैं। साइना को सेमीफाइनल में ताई ने ही हराया था।

सिंधु इससे पहले गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में साइना से हारी थी जबकि विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में उसे स्पेन की कैरोलिना मारिन ने मात दी थी। वह इस साल इंडिया ओपन फाइनल में बेवेन झांग से और थाईलैंड ओपन में नोजोमी ओकुहारा से हारी थी।

सिंधु की ताई के हाथों यह लगातार छठी हार थी। ताई ने शुरू ही से बढत बना ली थी और अपने दमदार रिटर्न से पहले पांच अंक हासिल किए। सिंधु ने वापसी करके अंतर 4-6 का किया लेकिन ताई ने उसे दबाव बनाने का कोई मौका ही नहीं दिया और जल्दी ही बढत 17-10 की कर ली।

सिंधु के पास उस तेज तर्रार रिटर्न का कोई जवाब नहीं था, जो ताई ने उनपर ठोका। पहला गेम 16 मिनट में खत्म हो गया। दूसरे गेम में सिंधु ने उसे बेसलाइन की ओर धकेलने की कोशिश की लेकिन सहज गलतियों से कई अंक गंवाए।

एक समय स्कोर 4-4 था, लेकिन ताइपे की खिलाड़ी ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए 15-10 की बढत बना ली। ताई को जल्दी ही मैच प्वाइंट मिला जब सिंधु की शटल नेट में चली गई। सिंधु ने पहला मैच प्वाइंट बचाया लेकिन अगले ही विनर पर ताई ने यह गेम और मैच जीत लिया।

Loading...

Check Also

कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है। देश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com