बाॅलीवुड एक्टर दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायशा सहगल 10 मार्च रविवार को साउथ एक्घ्टर आर्या से शादी रचाने वाली है। शादी का आयोजन हैदराबाद में हुआ है। शादी से पहले इनकी प्री-वेडिंग का कार्यक्रम होस्ट किया गया था। इस प्री-वेडिंग में साइथ एक्टर अलु अर्जुन भी पहुंचे। इस दौरान की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। इस दौरान सायरा स्लिवर कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं आर्या भी सायरा के साथ मैचिंग कलर की शेरवानी में काफी जच रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्य और सायशा मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी करने जा रहे हैं। यह शादी हैदराबाद में हो रही है। जिसके बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार रात भी संगीत सेरेमनी का प्रोग्राम था,जिसमें संजय दत्त,खुशी कपूर समेत कई स्टार्स ने शिकरत की थी। सायरा ने अपनी शादी के प्री- वेडिंग में जमकर ठुमके भी लगाए। उन्होंने शाहिद कपूर-करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट के गाने पर जमकर डांस किया। इसके अलावा उन्होंने होने वाले पति आर्या के साथ भी डांस किया।
इस पार्टी में सिंगर प्रीति भल्ला ने इस पार्टी में अपनी आवाज से गाना गाकर चार चांद लगा दिया। बता दें आर्या सायशा से 17 साल बड़े हैं। हैदराबाद में शादी करने के बाद चेन्नई में शानदार रिसेप्शन होगा। इस रिसेप्शन पार्टी में कई सेलेब्स की आने की उम्मीद है। करियर की बात करें तो सायशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म अखिल से की थी। इसके बाद वह अजय देवगन की फिल्म शिवाय में दिखाई दी थी। वहीं आर्या की बात करें तो उन्होंने कलभा कधलन माय कन्नाडी, सर्वम सहित कई फिल्मों में काम किया है। आर्या चेन्नई के होटल शी सेल के मालिक भी है।