ब्रेकिंग:

16 सितम्बर को आई.टी.आई. लखनऊ में महिला स्पेशल रोजगार मेला का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत 16 सितम्बर, 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में महिला स्पेशल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश की प्रतिष्ठित कम्पनी हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड, सुमेरपुर, हमीरपुर, उत्तर प्रदेश प्रतिभाग करेगी।आर0 एन0 त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि यह रोजगार मेला केवल महिलाओं के लिए हैं जिसमें राजकीय आई0टी0आई0 अथवा निजी आई0टी0आई0 से फिटर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक एवं इन्ट्रूमेन्ट मैकेनिक से वर्ष 2015 से 2021 में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हो वे महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकती है। जिसमें आयु सीमा न्यूनतम 20 एवं अधिकतम 30 वर्ष तथा पदों की संख्या 100 है। जो एक स्थायी नौकरी है। जिसमें वेतन लगभग 1.57 लाख रूपये प्रतिवर्ष दिया जायेगा।एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 16 सितम्बर, 2022 को प्रातः 10:00 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में अपने साथ दो प्रति बायोडाटा एवं उसके साथ शैक्षिक योग्यता/तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर प्रतिभाग कर सकती है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com