अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 15 दिसंबर से आहूत किया गया है। विधानसभा सचिवालय की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की ओर से 17वीं विधानसभा के चौथे वर्ष 2021 का चौथा सत्र 15 दिसंबर को दिन में 11 बजे से आहूत किया गया है।
समझा जाता है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले 17वीं विधानसभा का यह अंतिम सत्र हो सकता है। इस सत्र में सत्तापक्ष की ओर से लेखानुदान की मांग को पेश किया जा सकता है। जिससे विभिन्न महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के लिये बजट आवंटन हो सके। सूत्रों के अनुसार कोरोना के खतरे की वजह से विधानसभा का यह सत्र छोटा हो सकता है।
भाजपा शासित 18 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों का आगामी 14 दिसंबर को वाराणसी में सम्मेलन आहूत किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिस्सा लेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये बताया कि आगामी 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के साथ ही पूरे प्रदेश में ‘दिव्य काशी-भव्य काशी’ अभियान की शुरुआता होगी।
उन्होंने बताया कि इसके अगले दिन 14 दिसंबर को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों का सम्मलेन आयोजित किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी, नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘दिव्य काशी-भव्य काशी’ के पहले दिन 13 दिसंबर को ही सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंच जायेंगे।