झांसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को झांसी आ रहे हैं, यहां उनकी भोजला मंडी में जानसभा होगी। इस दौरान पीएम डिफेंस कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज झांसी आएंगे। वे जनसभा स्थल की स्थिति देखेंगे, साथ ही भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर पीएम की जनसभा में जुटने वाली भीड़ का फीडबैक लेंगे। इसके अलावा सीएम झांसी और चित्रकूट मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र सरकार की योजनाओं की स्थिति जानेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सवा दो घंटे रहेंगे। इस दौरान वे चित्रकूट व झांसी मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
साथ ही, प्रधानमंत्री की 15 फरवरी को यहां होने वाली जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर भोजला मंडी में बने हेलीपेड पर उतरेगा। इसके बाद वे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों की जानकारी लेंगे। साथ ही, जनसभा स्थल का भ्रमण करेंगे। झांसी व चित्रकूट मंडल के अधिकारियों के साथ विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के संबंध में जानकारी लेंगे। सीएम योगी भोजला मंडी से हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। शुक्रवार को प्रशासनिक अमला मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटा रहा।