श्रीगंगानगर। नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान स्वतंत्रता दिवस को किसान मजदूर संग्राम आजादी दिवस के रूप में मनायेंगे और राजस्थान में किसान मोटरसाइकिलों पर तिरंगा रैलियां निकालेंगे।
आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा की शुक्रवार शाम को नई दिल्ली के समीप सिंधु बॉर्डर के धरना स्थल पर हुई बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते ग्रामीण मजदूर किसान समिति (जीकेएस) के संयोजक रणजीतसिंह राजू ने बताया कि मोर्चा द्वारा 15 अगस्त को किसान मजदूर संग्राम आजादी दिवस मनाने का देश भर के किसानों मजदूरों और आंदोलन का समर्थन कर रहे सभी लोगों से आह्वान किया गया है।
बैठक में शामिल हुए रणजीत सिंह राजू ने बताया कि राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों सहित सभी जिलों में मोटरसाइकिलों पर तिरंगा रैलियां निकाली जाएंगी। किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे सभी किसान, मजदूर और व्यापारी संगठनों से आह्वान किया गया है कि रविवार को सभी अपने अपने क्षेत्र में नजदीकी अनाज मंडियों में एकत्रित होकर मोटरसाइकिलों पर तिरंगा लेकर रैलियां निकालें।
रैली के समापन पर जिला कलेक्टर,उपखंड अधिकारी या तहसीलदार को किसान आंदोलनकारियों की मांगें स्वीकार किए जाने का ज्ञापन दिए जाएंगे। रणजीतसिंह राजू ने कहा कि आठ महीने बाद भी किसानों में तीनों कानून रद्द कराने को लेकर पूरा उत्साह बना हुआ है।
नई दिल्ली को घेरे हुए सभी स्थानों पर निरंतर धरना जारी है। रोजाना किसानों के जत्थे आ जा रहे हैं। जयपुर नई दिल्ली हाईवे पर शाहजहांपुर के पास भी किसान पूरी तरह डटे हुए हैं। यहां पर ज्यादातर श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के किसान हैं।