हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत मा0 विधायक सदर नितिन अग्रवाल एवं मा0 बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा द्वारा प्रस्तावित 05 करोड़ के कार्यो की स्वीकृत शासन से प्राप्त हो गयी है। उन्होने कहा कि सदर विधान सभा में धाकड़पुरवा पुरौरी लगवाही संपर्क मार्ग के बीच छूटा हुआ भाग पर डामरीकरण, शाहाबुद्वीनपुर से कोकीपुरवा तक नया डामरीकरण, काशीपुर तिराहे से सौंहा तक डामरीकरण, नेउरादेव से सकरा संपर्क मार्ग पर छूटा हुआ डामरीकरण,बलोखर संपर्क मार्गदानियालगंज संपर्क मार्ग तक डामरीकरण, रोहई मार्ग से अतवहा तक डामरीकरण तथा हरदोई शाहजहांपुर रोड से ग्राम सथरा संपर्क मार्ग पर डामरीकरण का कार्य तथा बिलग्राम में सण्डीला बेनीगंज रोड पर बहादुरपुर तिराहा से हत्याहरण भैनगांव कल्हेपुर होते हुए ,
हथयाघाट तक मार्ग का चौड़ीकरण व बेनीगंज अमरगंज रोड से अवशेष भाग अमरगंज से राजघाट तक कुल 13.30 किलोमीटर सड़क का निर्माण रू0- 998.70 लाख की लागत से ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। कोकीपुरवा तक नया डामरीकरण, काशीपुर तिराहे से सौंहा तक डामरीकरण, नेउरादेव से सकरा संपर्क मार्ग पर छूटा हुआ डामरीकरण,बलोखर संपर्क मार्गदानियालगंज संपर्क मार्ग तक डामरीकरण, रोहई मार्ग से अतवहा तक डामरीकरण तथा हरदोई शाहजहांपुर रोड से ग्राम सथरा संपर्क मार्ग पर डामरीकरण का कार्य तथा बिलग्राम में सण्डीला बेनीगंज रोड पर बहादुरपुर तिराहा से हत्याहरण भैनगांव कल्हेपुर होते हुए हथयाघाट तक मार्ग का चौड़ीकरण व बेनीगंज अमरगंज रोड से अवशेष भाग अमरगंज से राजघाट तक कुल 13.30 किलोमीटर सड़क का निर्माण रू0- 998.70 लाख की लागत से ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है।