मेष- आज आपका दिन ख़ुशी से भरपूर रहने वाला है। किसी मनोरथ कार्य की पूरे होने के आज अच्छे योग बन रहे हैं। व्यापार कर रहे लोगों के व्यापार में वृद्धि होगी। भाई का आज पूरा सहयोग आपको मिलेगा। आज आपको सामाजिक क्षेत्र में लोगों से जुड़ने का मौका मिल सकता है। दांपत्य जीवन का रिश्ता मजबूत बनेगा। आज आप कोई नई योजना पर काम कर सकते हैं।
वृष- आज आपका दिन बढ़िया रहने वाला है। प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता के अच्छे अवसर मिलेंगे। किसी काम को आप नए तरीके से करने की सोच सकते हैं। दुसरे लोग भी आपकी योजना से प्रभावित होंगे। परिवार वालों के साथ आपका समय अच्छा गुजरेगा। आज अपने खान पान पर ध्यान दें, सेहत में उतार चढ़ाव हो सकता है।
मिथुन- आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आपके पार्टनर आपके लिए कुछ स्पेशल करेंगे, जिससे आपको ख़ुशी मिलेगी। आज बिजनेस में आपको अच्छा मुनाफा होगा। नकारात्मक विचारों से दूरी बनाना आपके लिए लाभप्रद रहेगा। आज सगे सम्बन्धियों से अच्छा तालमेल बनेगा। पारिवारिक परिस्थितियां आज बेहतर रहेगी। माता पिता से आप बिजनेस के बारे में विचार विमर्श कर सकते हैं।
कर्क- आज आपका दिन आपके परिवार के लिए नई खुशिया लाने वाला है। घर बनवा रहे लोगों का काम आगे बढ़ेगा। आपका दांपत्य जीवन खुशनुमा बना रहेगा। आज आपके स्वास्थ्य में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है,अपना व अपनों का ख्याल रखें। इलेक्ट्रॉनिक्स के कारोबारियों को अच्छी सेल से लाभ होगा। आज किसी टॉपिक में दोस्तों की पूरी मदद मिलेगी। कृषकों का काम तेजी से आगे बढ़ेगा। पारिवारिक स्थितियों में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा। वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों का काम अच्छा चलेगा।
सिंह- आज आपका दिन नया बदलाव लाने वाला है। प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वालों आपका प्रमोशन अच्छे स्तर पर होगा, जिससे आपके माता पिता को ख़ुशी मिलेगी। बिजनेस को शुरू करने के लिए दिन आपके पक्ष में रहने वाला है। मेडिकल के क्षेत्र से जुड़े लोगों का दिन भाग दौड़ वाला हो सकता है। राईटर की कोई book पब्लिश होगी, जिसे लोग काफी पसंद करेंगे। शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बचें।
कन्या- आज आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है। परिवार में नन्हे मेहमान के आगमन से परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा। आपको बड़ों का प्यार व आशीर्वाद मिलेगा। काफी समय से कोई मनपसंद चीज आज आपको मिल जाएगी। प्रवेश परिक्षा में प्रयासरत छात्रों को अच्छे अंक प्राप्त होंगे, मनचाहा कॉलेज मिलेगा। व्यापार के क्षेत्र में आपको धन प्राप्ति होगी, जिससे रुके काम पूरे हो जाएंगे।
तुला- आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आज आपके शत्रु परास्त होंगे। अगर आप नया वाहन लेने का विचार कर रहे है तो परिवार वालों से आपको मदद मिल सकती है। आपके काम के प्रति मेहनत देख कर आपके जूनियर आपसे सीखने की कोशिश करेंगे। दूसरे लोग भी आपकी योजना से प्रभावित होंगे। ज्वेलरी की डिजाइनिंग कर रहे लोगों को काम में सफलता मिलेगी। बाहर की मसालेदार चीजों को खाने से बचें, आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
वृश्चिक- आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। मूर्तिकारों की आज कोई मूर्ति किसी बड़े मंदिर में स्थापित हो सकती है। संतान पक्ष से सुख की मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।समाज सेवा से जुड़े लोग आज लोगों को मानव सेवा के प्रति जागरूक करेगे। प्रतियोगी परिक्षा में अच्छे अंक से मनचाही जगह सिलेक्शन होगा। मानसिक तनाव को दूर करने के लिए आज आप किसी शांत जगह पर अपना समय बिता सकते हैं। आप बेहतर महसूस करेंगे।
धनु – आज आपका दिन आपके परिवार के लिए नई खुशियाँ लेकर आया है। धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी, परिवार के साथ धार्मिक स्थल पर जाने का मन बनायेंगे। छात्रों की पढ़ाई में रूचि बढ़ेगी और साथ ही कोई कम्युनिकेशन स्किल की क्लास ज्वाइन कर सकते हैं। अपने छूटे कामों को आज पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। आज आपका रहन सहन व्यवस्थित रहेगा। आपके काम के प्रति ईमानदारी को देखकर लोग आपसे सीखने की कोशिश करेंगे।
मकर – आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा। सगे संबंधियों से आपका अच्छा तालमेल बनेगा। आज घर के बुजुर्गों की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से राहत रहेगी। माता पिता से भविष्य के बारे में आप विचार विमर्श कर सकते हैं। किसान अपनी फसल को तैयार करने में व्यस्त रहेंगे। किसी काम को करने का नया तरीका आपको लाभ दिलाएगा जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।
कुम्भ- आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। आज आप किसी नई योजना की शुरुआत कर सकते हैं जिससे आपको भविष्य में लाभ मिलेगा। आपको किसी विशेष मुद्दे पर अपनी बात कहने का मौका मिलेगा जहाँ लोग आपकी बात से सहमत होंगे। आपके घर पर आज मंगल कार्यक्रम हो सकते हैं। शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले आपको किसी एक्सपर्ट की राय ले लेनी चाहिए।
मीन- आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। किसी काम के प्रति आपका भय ख़त्म होगा , आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।परिवार में प्रेमभाव का माहौल रहेगा। आज आपको किसी भूखे को खाना खिलाकर ख़ुशी महसूस होगी। मानसिक तनाव को कम करने के लिए आप शांत माहौल में जा सकते है। बच्चों के साथ आप कोई गेम खेल सकते है आपका दिन अच्छा बीतेगा।