अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच बच्चों को भी संक्रमण अपने चपेट में ले रहा है। भारत में 12 से 18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन देने की ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंजूरी दे दी है।
कोविन पोर्टल के अनुसार 15-17 आयु-वर्ग के 3,45,35,664 वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इस आयु-वर्ग करीब साढ़े 7 करोड़ बच्चे हैं। इस फरवरी के अंत टीकाकरण पूरा होने का अनुमान है। जिसके बाद 12 से 14 आयुवर्ग में टीकाकरण शुरू कर सकते हैं। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन 12 से 18 साल के आयुवर्ग में दी जा सकती है।