ब्रेकिंग:

12 सांसदों का निलंबन मामला: सासंदों ने कहा- नहीं मांगेंगे माफी, विपक्षी दलों की बैठक जारी

नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र से सोमवार को राज्यसभा से कांग्रेस, शिवसेना और टीएमसी समेत पांच पार्टियों के 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए संसद भवन में विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो गई है। वहीं इस मुद्दे पर राज्यसभा में आज हंगामे के पूरे आसार हैं।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने कह दिया है कि राज्यसभा से निलंबित 12 सांसद मांगने के मूड में नहीं हैं और इस निलंबन को कानून के खिलाफ बताया है। सूत्र बता रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सदस्य भी माफी नहीं मागेंगे।

इधर शिवसेना ने भी यही फैसला लिया है।  शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को ही कह चुकी हैं कि मैं माफी नहीं मांगूंगी। अब देखना होगा कि विपक्षी दल की बैठक के बाद क्या फैसला आता है।

Loading...

Check Also

जांच कोलकाता पुलिस से जबरन छीन ली गई, अगर जांच हमारे पास होती, तो मौत की सजा सुनिश्चित होती : ममता

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com