ब्रेकिंग:

12 अप्रैल से 9 मई तक उपभोक्ता संतुष्टि सर्वेक्षण

राहुल यादव, नई दिल्ली। मेट्रो इस वर्ष 12 अप्रैल 2021 (सोमवार) से 9 मई 2021 (रविवार)  तक ‘8वां उपभोक्ता संतुष्टि सर्वे’ आयोजित करने जा रही है।
इस सर्वेक्षण का मुख उद्देश्य यात्रियों की मेट्रो परिचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर उनकी राय से अवगत होना है ताकि उनके सुझावों से मेट्रो सेवा की गुणवत्ता को और सुधारा जा सके।
जो मेट्रो यात्री इस सर्वे का हिस्सा बनना चाहते हैं, उन्हें दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट www.delhimetrorail.com पर  सर्वे को लिंक के ज़रिए ऑनलाइन पूरा भरना होगा। यह सर्वेक्षण दोनों भाषाओं हिंदी व अंग्रेज़ी में उपलब्ध रहेगा।
इसमें समग्र संतुष्टि, उपलब्धता, पहुंच, भरोसा, सूचना उपलब्धता, सेवा गुणवत्ता, ग्राहक सेवा, सुरक्षा, उपयोग में आसानी, यात्रा पूर्व और यात्रा के दौरान सूचना उपलब्धता, सुविधा, भीड़भाड़ और कोविड महामारी के दौरान अनुभव जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर सर्वे में राय मांगी गई है। 
आप को बतादें कि दुनिया भर के मेट्रो रेल संस्थानों के मानक संगठन ‘कॉमेट’(CoMET) और ‘नोवा’ (NOVA) की प्रबंधक एजेंसी ट्रांसपोर्ट स्ट्रेटेजी सेंटर (TSC), इंपीरियल कॉलेज, लंदन का यह सर्वे विश्व भर की चुनिंदा मेट्रो में एक साथ किया जाता है ताकि दुनिया भर के मेट्रो यात्रियों की राय मिल सके। इससे दुनिया भर के मेट्रो सिस्टम आने वाले समय में यात्रियों के सुझाव का आदान प्रदान कर अपनी सेवा की गुणवत्ता में और सुधार कर सकेंगे।

Loading...

Check Also

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल – उत्तर रेलवे, द्वारा प्रयाग जं. स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयाग ज. : महाकुंभ-25 के अंतर्गत मौनी अमावस्या एवं आगामी पर्वों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com