अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 12 अक्टूबर से समाजवादी विजय यात्रा शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा पहले चरण में कानपुर से हमीरपुर के लिए होगी। इस यात्रा के तहत किसान, गरीब, महिला, युवा व कारोबारी इन सब की बात होगी और सभी को इस अभियान में शामिल किया जाएगा ताकि जो परेशानियां भाजपा सरकार में सभी झेल रहे हैं, उससे निजात मिल सके।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जानती है कि पेट्रोल, डीजल, सरसों का तेल सभी के दाम बढ़ चुके हैं लेकिन वह इन विषयों पर बात नहीं करना चाहते। हम आम जनता की परेशानियों को उठाएंगे और उनसे परेशानियों को निजात दिलाने में संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि 2022 में सपा की सरकार आएगी और निश्चित रूप से यूपी में जंगलराज खत्म होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लखीमपुर कांड को लेकर केवल खानापूर्ति कर रही है जब तक अजय मिश्र गृह राज्य मंत्री के पद पर है तब तक जांच नहीं हो सकती ना निष्पक्ष परिणाम आ पाएंगे। इसके लिए जरूरी है कि उन्हें पद से इस्तीफा देना चाहिए और इसके बाद कानून के तहत उन पर कार्रवाई की जाए और इसके अलावा जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाए ।