ब्रेकिंग:

12वीं के बाद मैनेजमेंट कोर्स करने का मौका, इस तरह से कर सकते हैं आवेदन

 

अगर आप 12वीं के बाद मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहते हैं तो आईआईएम रोहतक ने पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एमएमएस) कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स में प्रवेश परीक्षा से दाखिले होंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आईआईएम रोहतक ने पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कोर्स शुरू किया है खास बात यह है कि अगर आप इस कोर्स को तीन वर्ष के बाद छोड़ना चाहते हैं तो आपको बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएम) की डिग्री मिल जाएगी। पांच वर्ष पूरे करने के बाद एमएमएस की डिग्री मिलेगी।
यह योग्यता है जरूरी
– 10वीं और 12वीं में कम से कम 75-75 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए 70 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता है। आवेदक की आयु 31 जुलाई 2019 को अधिकतम 20 वर्ष होनी चाहिए।सीटों की संख्या : 160
आवेदन शुल्क : 3540 रुपये
यह होगा पेपर का पैटर्न
परीक्षा में 120 अंकों के 120 प्रश्न आएंगे। इसमें 40 अंकों के क्वांटिटेटिव एबिलिटी के 40 प्रश्न, 40 अंकों के लॉजिकल रीजनिंग के 40 प्रश्न और 40 अंकों के वर्बल एबिलिटी के 40 प्रश्न शामिल हैं। यह परीक्षा 120 मिनट की होगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 10 मई
आईपीएम एप्टीट्यूड टेस्ट की तिथि : 17 मई
पर्सनल इंटरव्यू की तिथि : 14 से 16 जून
चयन सूची जारी होने की तिथि : जुलाई 2019
यहां करें आवेदन : www.iimrohtak.ac.in

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com