ब्रेकिंग:

115 डिपो से 2240 बसों का संचालन शुरू

राहुल यादव, लखनऊ।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने  सोमवार को प्रातः 8ः00 बजे से प्रदेश के सभी 115 डिपो से 2240 बसों का संचालन शुरू किया।

सोमवार को  लगभग 52,000 यात्रियों ने बसों से यात्रा की। मुख्य रूप से लखनऊ से गोण्डा, बलरामपुर, बहराईच, प्रयाराज, सुल्तानपुर, गाज़ियाबाद, बरेली, हरदोई, आगरा एवं सहारनपुर से शामली, कौशाम्बी, मुज़फ्फरनगर, मेरठ एवं मुरादाबाद से कौशाम्बी, बिजनौर से कौशाम्बी, रामपुर से कौशाम्बी तथा प्रयागराज से गोरखपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़ एवं अयोध्या मार्गों पर यात्रियों ने यात्रा की। गौरतलब है कि बसों, बस स्टेशनों, कार्यशालाओं का सैनीटाईजेशन आदि तैयारियों के साथ संचालन प्रारम्भ किया गया है। प्रबन्ध निदेशक ने प्रातः 7ः30 बजे कैसरबाग बस स्टेशन पहुंचकर स्थलीय जानकारी प्राप्त की। साथ ही बस स्टेशन पर प्रत्येक कार्मिक एवं यात्री का टेम्परेचर इन्फ्रारेड थर्मल गन से लिये जाने, प्रत्येक को हैण्ड सैनीटाईजर उपलब्ध कराने, हैण्ड-फ्री सेंसरबेस्ड सैनीटाईजर डिस्पेंसर, पैडल पुश्ड सैनीटाईजर डिस्पेन्सर आदि के प्रयोग के साथ प्रसारण यंत्र के प्रयोग की जानकारी निरंतर प्रसारित कराये जानेे के निर्देश दिये । मुख्यालय के निर्देशानुसार विभिन्न रंगोें के जम्पसूट्स में उपस्थित कार्मिकों के निर्धारित कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की तथा यात्रियों के सहायतार्थ स्थापित कोविड-19 डेस्क का निरीक्षण किया। प्रबन्ध निदेशक ने प्रसारण यंत्र एवं लाउडहेलर के माध्यम से सुरक्षात्मक उपायों के संदेश के प्रसारण के निर्देश दिये। बस स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया साथ ही विभिन्न गन्तव्यों के लिए प्रस्थान करने वाली बसों में बैठे यात्रियों से भी चर्चा की।
 प्रबन्ध निदेशक ने आलमबाग बस स्टेशन पर भी कोविड-19 से सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लिया। 
यात्रियों की सुरक्षा के लिये अपेक्षित समस्त गतिविधियों की मॉनीटरिंग के लिए निगम मुख्यालय पर नोडल अधिकारी अपने- अपने क्षेत्र के बस स्टेशनों पर आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ संचालन की सूचना भी प्राप्त करते रहें। कैसरबाग एवं आलमबाग बस स्टेशन के निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रधान प्रबन्धक (संचालन) अतुल भारती, मुख्य प्रधान प्रबन्धक (प्राविधिक) जयदीप वर्मा, प्रधान प्रबन्धक राजीव चौहान, क्षेत्रीय प्रबन्धक, लखनऊ  पल्लव बोस व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

उ0प्र0 परिवहन निगम के जनसम्पर्क अधिकारी अनवर अन्जार ने बताया कि परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने दोपहर लगभग 02ः00 बजे कैसरबाग बस अड्डे पहुँचकर बसों में बैठे यात्रियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया तथा यात्रियों सेे हैण्ड सैनीटाईज़र की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
कोविड-19 के संक्रमण की विषम परिस्थितियों में कार्य करने वाले निगम के चालक, परिचालक व अन्य फील्ड स्टाफ के कार्यों की सराहना करते हुये निगम के स्थापना दिवस की 49वीं वर्षगांठ पर बधाई देते हुये बधाई पत्र जारी किया। साथ ही निगम कार्मिकों के कार्यों को प्रदर्शित करने वाली फिल्म रिलीज़ की। 

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com