अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की 11 सीटों के लिए मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच तक मतदान हुआ। इसके साथ ही भाजपा, सपा, कांग्रेस, विभिन्न शिक्षक संगठन और निर्दलीय मिलाकर कुल 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। इस चुनाव से बहुजन समाज पार्टी ने किनारा कर लिया था। परिणाम तीन दिसम्बर को आएंगे।
मंगलवार को हुए मतदान में सुबह वोटिंग की रफ्तार जहां काफी धीमी थी वहीं शाम होते-होते यह काफी तेज हो गई। चार बजे तक बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन सीट पर 69.72 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम चार बजे तक सीतापुर में शिक्षक निर्वाचन की सीट पर 66.05 प्रतिशत और स्नातक निर्वाचन सीट पर 33.60 प्रतिशत मतदान हुआ।
बहराइच में 71.19 प्रतिशत वोट पड़े। गोरखपुर-फैजाबाद सीट पर अमेठी में 67.85 प्रतिशत मतदान हुआ। अयोध्या में 64.25 प्रतिशत और रायबरेली में स्नातक एमएलसी सीट पर 35.32 प्रतिशत और शिक्षक एमएलसी सीट पर 63.86 प्रतिशत मतदान हुआ।
इस बीच, मतदान के बीच फर्रुखाबाद और मैनपुरी से मारपीट की खबर भी आई। फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद के बूथ पर फर्जी वोटिंग को लेकर सपा और भाजपा के कार्यकर्ता भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। वहीं मैनपुरी में भी मतदान करने गए भाजपा और सपा समर्थकों के बीच जमकर विवाद हुआ। दोनों के बीच फायरिंग भी हुई। मतदान स्थल पर फायरिंग की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
कस्बा करहल में शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से मतदान चल रहा था। इसी दौरान भाजपा और सपा समर्थक भी मतदान करने पहुंचे। बताते हैं कि दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पार्टियों के समर्थकों ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि लोगों में दहशत फैलान के लिए करीब आधा दर्ज राउंड गोलियां चलाई गईं। मतदान स्थल पर फायरिंग की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
चार बजे तक वोटिंग की रफ्तार अच्छी खासी हो गई थी। इस वक्त तक पीलीभीत में 72.24 फीसदी मतदान हो गया था। बरेली में 61.84 प्रतिशत, बदायूं में 69.62, शाहजहांपुर में 71.00 प्रतिशत, मुरादाबाद 68.54 प्रतिशत, रामपुर 69.55 प्रतिशत, अमरोहा 76.42 प्रतिशत, संभल 68.66 प्रतिशत, बिजनौर में 69.65 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन सीट पर 69.72 प्रतिशत मतदान हुआ था।
वहीं लखीमपुर खीरी में चार बजे तक स्नातक के लिए 38.5 प्रतिशत और शिक्षक के लिए 69.4 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मेरठ में शिक्षक के लिए 59.28 प्रतिशत और स्नातक के लिए 38.83 प्रतिशत, सहारनपुर में शिक्षक के लिए 63.80 प्रतिशत और स्नातक के लिए 33.57 प्रतिशत, शामली में शिक्षक के लिए 65.11 प्रतिशत और स्नातक के लिए 47.64 प्रतिशत, बुलंदशहर में शिक्षक के लिए 59.59 प्रतिशत और स्नातक के लिए 39.12 प्रतिशत, हापुड़ में शिक्षक के लिए 55 प्रतिशत और स्नातक के लिए 28 प्रतिशत, बागपत में शिक्षक के लिए 65.83 प्रतिशत और स्नातक के लिए 37.72 प्रतिशत, मेरठ मुजफ्फरनगर में शिक्षक के लिए 55.8 प्रतिशत और स्नातक के लिए 41.2 प्रतिशत वोटिंग हुई। गोरखपुर जिले में दोपहर 12 बजे तक 25.17 फीसद वोट पड़े। जबकि देवरिया में 31.83 प्रतिशत वोट पड़े थे।
वहीं इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक के लिए दो बजे तक 24 प्रतिशत मतदान हुआ।गोरखपुर में कई बूथों पर मतदाताओं की कतारें दिखने लगीं। उधर, फर्रुखाबाद में मोहम्मदाबाद के एक बूथ पर फर्जी वोटिंग को लेकर सपा और भाजपा के कार्यकर्ता भिड़ गए। उनके बीच मारपीट होने लगी। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है।