ब्रेकिंग:

11 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने नदी से बरामद किया युवक का शव

लखनऊ। राजधानी में हजरतगंज थाना क्षेत्र में लक्ष्मण मेला मैदान के पास बुधवार को युवक मनीष कुमार सिंह (25) ने गोमती नदी में छलांग लगा दी थी। घटना की जानकारी स्थानीय निवासी ने मौके पर पुलिस को पहुंचाई थी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढ़ने के प्रयास में जुटी हुई थी। जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार को 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस, गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को बरामद किया। दिनभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में गोताखोरों को युवक का शव नहीं मिला था, वहीं आज पुलिस ने नदी से युवक के शव को बरामद किया।

बता दें कि युवक मनीष कुमार सिंह हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज स्तिथ बगिया मुंशीगंज निवासी था, जोकि बीएड का छात्र था। युवक बुधवार की सुबह अपने घर से स्कूटी में पेट्रोल डलाने की बात कहकर पिता से 50 रुपए लेकर निकला था। जिसके बाद युवक ने लक्ष्मण मेला मैदान में स्कूटी खड़ी करने के बाद गोमती नदी में छलांग लगा दी थी, जिसको देख राहगीरों में हड़कंप मच गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस युवक की तलाश में जुट गुई थी। घटना की जानकारी स्थानीय निवासी ने मौके पर पुलिस को पहुंचाई थी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढ़ने के प्रयास में जुटी हुई थी।

Loading...

Check Also

महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं हेतु प्रयाग जं. एवं फाफामऊ स्टेशन से आज 13 एवं 14 जनवरी को लखनऊ, जौनपुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट हेतु स्पेशल ट्रेनें

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयाग / फाफामऊ : महाकुम्भ में आये हुए श्रद्धालुओं हेतु प्रयाग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com