ब्रेकिंग:

राशिफल 11 जनवरी 2022

मेष- जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा. स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान रखिएगा। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी है। आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रहेगा। धन खर्च हो सकता है।आज कोई अप्रिय घटना आपके साथ घट सकती है. संयम बरतें। मन शांत तो रहेगा, पर बातचीत में संयत रहें। संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है। मां काली की कृपा रहेगी।

वृषभ- स्‍वास्‍थ्‍य परेशान करेगा. शत्रुओं पर विजय पाएंगे। आज का दिन अनुकूल रहेगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हो सकता है। मन परेशान हो सकता है। धैर्यशीलता बनाए रखने का प्रयास करें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। जीवनसाथी का साथ मिलेगा। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। सफेद वस्‍तु पास रखें।

मिथुन- विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय रहेगा। मन थोड़ा खिन्‍न हो सकता है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान रखें। मानसिक तौर पर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा। किसी खास दोस्त से मुलाकात हो सकती है। मूड में उतार-चढ़ाव संभव। शैक्षिक/ बौद्धिक कार्यों में सफलता मिल सकती है। नौकरी में यात्रा पर जाना पड़ सकता है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क- मां से मुलाकात संभव है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी होगी लेकिन गृहकलह हो सकती है। लेखकों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। किसी कार्य को पूरा करने में मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। नई चुनौतियों के प्रति खुद को तैयार रखेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आय कम और खर्च अधिक हो सकता है। छात्रों के लिए समय अनुकूल है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

सिंह- पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। भाइयों-मित्रों का साथ होगा। आत्मविश्वास से लबरेज तो रहेंगे, फिर भी मन अशांत रहेगा। संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं। वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी। सूर्यदेव को जल दें।

कन्‍या- आर्थिक मामले सुलझेंगे। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। वाणी अनियंत्रित होने की वजह से थोड़ा सा तनाव भी पैदा हो सकता है। अभी निवेश से बचें. स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम साथ है और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय है। आपका मन सामाजिक कार्यों की ओर लगेगा। यात्रा का योग बन सकता है। खर्चे बढ़ेंगे. छात्रों को बेहतरीन करियर के लिए अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेनी चाहिए। रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। देवी मां की पूजा करें।

तुला- व्‍यापारिक और व्‍यवसायिक तरक्की होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है. प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। मन प्रसन्न रहेगा, परंतु बातचीत में संयत रहें। माता-पिता का सान्निध्य मिल सकता है। कारोबार में श्रम अधिक रहेगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक- मन खिन्‍न रहेगा। सिरदर्द और नेत्रविकार से परेशान हो सकते हैं। खर्च को लेकर मन परेशान हो सकता है। ज्‍यादा सोचने के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक रहेगा। मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा गड़बड़ रहेगा। परिवार में व्यर्थ वाद-विवाद से बचें। धार्मिक कार्य के लिए किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें. सूर्यदेव को जल देते रहें।

धनु- मन प्रसन्‍न रहेगा। आर्थिक मामले सुलझेंगे. यात्रा का योग बनेगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार में पूरा-पूरा भरपूर सहयोग दिख रहा है। दोस्तों और परिवार वालों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। कार्यभार बढ़ेगा, परंतु किसी दूसरे स्थान पर भी जाना पड़ सकता है। अविवाहितों के लिए विवाह प्रस्ताव आ सकता है। मां काली की अराधना करते रहें।

मकर- व्‍यापारिक संतुलन बनेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। प्रेम नीरसता का शिकार रहेगा। बहुत-खराब या बहुत अच्‍छा नहीं होगा। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। बनते कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं। व्यर्थ के क्रोध और वाद-विवाद से बचें। परिवार वालों के साथ अच्छा समय बीतेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ- जोखिम से उबर चुके हैं. रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अचानक धन लाभ से आपकी परेशानियां खत्म होंगी। मन अशांत रहेगा। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी मित्र के सहयोग से नौकरी का अवसर मिल सकता है। मां काली की अराधना करते रहें।

मीन- विपरीत परिस्थितियां रहेंगी। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा. संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है। परिवार का साथ मिलेगा। काली मंदिर में सफेद वस्‍तु का दान करें।

Loading...

Check Also

राशिफल 15अगस्त 2022

मेष – आज आपका दिन ख़ुशी से भरपूर रहने वाला है। किसी मनोरथ कार्य की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com