गाँधी नगर : गुजरात हाईकोर्ट ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से चपरासी पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-पदों का विवरण
इन पदों पर 1149 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें जनरल के लिए 653 पद, एससी के लिए 73, एसटी के लिए 157 और एसएसपी के लिए 266 पद आरक्षित है. वहीं चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 14800 रुपये से 47100 रुपये पे-स्केल दी जाएगी.
योग्यता
भर्ती में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों के लिए 18 साल से 33 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये, अन्य उम्मीदवारों को 300 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 नवंबर 2018
कैसे होगा चयन
इस भर्ती के माध्यम से चपरासी पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर होगा, जिसका आयोजन 17 फरवरी 2019 को होना है.
10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, गुजरात हाईकोर्ट ने निकाली भर्ती, जानिए आवेदन की अंतिम तारीख
Loading...