ब्रेकिंग:

1.87 करोड़ टैक्सपेयर्स को मिला 1,91,015 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड

सीबीडीटी ने 1.87 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स का 1,91,015 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी कर दिया है। ये सभी रिफंड 1 अप्रैल 2020 से 8 फरवरी 2021 तक के लिए जारी किये गये हैं। आयकर विभाग के मुताबिक 1,84,45,638 मामलों में 67,334 करोड़ रुपये जारी किए गए और 2,14,935 मामलों में 1,23,680 करोड़ रुपये के कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किये गये हैं।

आयकर विभाग ने इससे पहले कहा था कि चालू वित्त वर्ष में अबतक 1.74 करोड़ से ज्यादा करदाताओं को 1.81 लाख करोड़ रुपये वापस किए गए हैं। इसमें से व्यक्तिगत आयकर मद में 1.71 करोड़ करदाताओं को 62,231 करोड़ रुपये और कंपनी कर के मामले में 2.12 लाख करदाताओं को विभाग ने 1.19 लाख करोड़ रुपये लौटाए। विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ”सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2020 से 25 जनवरी, 2021 के बीच 1.74 लाख से अधिक करदाताओं को 1,81,336 करोड़ रुपये वापस किए।

आयकर दाता का इनकम टैक्स किसी वित्त वर्ष में उसके अनुमानित निवेश दस्तावेज के आधार पर पहले काट लिया जाता है। वहीं, जब वित्त वर्ष के अंत तक वह फाइनल कागजात जमा करता है, तब अगर हिसाब करने पर उसे यह मिलता है कि उसका टैक्स ज्यादा कट गया है और उसे आयकर विभाग से पैसे वापस लेने हैं, तो वह इसके लिए आईटीआर दाखिल कर रिफंड के लिए आवेदन करता है।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com