अशाेक यादव, लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन से रायपुर के बीच गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल 1 जुलाई से फिर से चलेगी। इस बार ट्रेन का नंबर बदलकर चलाया जाएगा। गरीब रथ सप्ताह में एक दिन शनिवार को लखनऊ जंक्शन से भोपाल के लिए भी रवाना होगी।
पिछले वर्ष तक गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल लखनऊ जंक्शन से सप्ताह में दो दिन रायपुर के लिए चलती थी।
कोरोना की वजह से रायपुर व भोपाल के बीच गरीब रथ को बंद कर दिया गया था। ट्रेन नंबर 05305 लखनऊ जंक्शन-रायपुर गरीब रथ एक जुलाई से और ट्रेन नंबर 05306 रायपुर-लखनऊ जंक्शन 2 जुलाई से चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 05307 लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीब रथ स्पेशल तीन जुलाई और ट्रेन नंबर 05308 भोपाल-लखनऊ गरीब रथ स्पेशल पांच जुलाई से चलेगी।
लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन नंबर 02099 पुणे का संचालन 6 जुलाई से 26 अक्टूबर के बीच हर मंगलवार को और 02100 लखनऊ जंक्शन पुणे स्पेशल सात जुलाई से 27 अक्टूबर तक हर बुधवार को होगा। पुणे-लखनऊ जंक्शन स्पेशल पुणे से सुबह 11:30 बजे चलकर अगले दिन लखनऊ जंक्शन दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी। इसी तरह लखनऊ जंक्शन-पुणे स्पेशल लखनऊ जंक्शन से शाम 4:20 बजे चलकर अगले दिन शाम छह बजे पुणे पहुंचेगी।