लखनऊ-नई दिल्ली : ब्रिटिश एक्टर टॉम हार्डी स्टारर हॉलीवुड फिल्म Venom के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है. Venom का दूसरा ट्रेलर 31 जुलाई को रिलीज हुआ, जिसे अब तक 1 करोड़ 72 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ट्रेलर यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. ट्रेलर में टॉम हार्डी एक रिपोर्टर एडी ब्रोक का किरदार निभा रहे हैं. एडी ब्रोक एक एलियन के संपर्क में आता है.
ट्रेलर में कहानी का ज्यादा जिक्र नहीं हुआ, लेकिन इतना साफ है कि यह एक इंसान के अंदर के दो किरदारों की स्टोरी है. एक चेहरा आम इंसान है तो दूसरा एंटी हीरो का. बता दें, वेनम के किरदार को मारवेल कॉमिक्स ने 1988 में बनाया था. ‘वेनम’ के कैरेक्टर ने ‘स्पाइडर मैन 3’ में डेब्यू किया था.फिल्म में टॉम हार्डी नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं. अपने रोल के बारे में टॉम ने हाल ही में कहा था कि कि फिल्म ‘वेनम’ में खलनायक का किरदार वह अपने बेटे की खुशी के लिए निभा रहे हैं. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्डी ने कहा, “मेरा बेटा वेनम का बहुत बड़ा प्रशंसक है और इस फैसले के पीछे उसका प्रभाव रहा है कि मुझे खास तौर से वेनम का किरदार क्यों निभाना चाहिए. मैं कुछ ऐसा करना चाहता था, जिसे मेरा बेटा देख सके.”
देखें विडिओ: साभार YOUTUB
फिल्म ‘वेनम’ में वूडी हैरलसन, रिज अहमद, मिशेल विलियम्स, जेनी स्लेट और स्कॉट हेज जैसे कलाकार भी हैं. स्कॉट रोसेनबर्ग और जेफ पिंकनर ‘वेनम’ की पटकथा लिखी. वहीं अवि अराद, मैट टोल्मैक और एमी पास्कल फिल्म के सह-निर्माता है. ‘वेनम’ सिनेमाघरों में 5 अक्टूबर में रिलीज होगी.