पांच राज्यों में मंगलवार को हो रहे मतदान में अपराह्न 3 बजे तक पश्चिम बंगाल में 68.04 प्रतिशत, असम में 68.31 प्रतिशत, पुडुचेरी में 66 प्रतिशत मतदान हुआ। केरल में दोपहर दो बजे तक 52.41 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं तमिलनाडु में अपराह्न 01 बजे तक 39.61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
चुनाव आयोग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल में आज हो रहे तीसरे चरण के मतदान में अपराह्न 03 बजे 68.04 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। यहां की 31 सीटों पर 205 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनके चुनावी भाग्य का फैसला 7.8 करोड़ मतदाता करेंगे।
असम में तीसरे और अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटों के लिए अपराह्न 03 बजे 68.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यहां कुल 79,19,641 मतदाता 337 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।
वहीं तमिलनाडु में 01 बजे तक 39.61 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। यहां एक ही चरण में 3,998 उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत का फैसला होगा। केरल की कुल 140 सीटों विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराया जा रहा है। यहां दोपहर दो बजे तक 52.41 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि पुड्डुचेरी में अपराह्न 03 बजे तक 66 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले एक भाजपा समर्थक की पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना राजनीतिक रूप से संवेदनशील जिले के गोघाट इलाके में सोमवार रात करीब 11 बजे घटी। उन्होंने बताया कि माधवी अदक उस वक्त घायल हो गयीं जब कुछ लोग उनके घर में घुस आये और उनके पति पर हमला करने लगे।
अदक के परिवार ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है। हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ”महिला ने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया।
इसके बाद हमलावरों ने महिला की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गयी। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गये।” भाजपा ने घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि जांच जारी है और घटना में शामिल लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।