ब्रेकिंग:

होली: पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद सहित इन नेताओं ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित देश के कई नेताओं ने होली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी को जीवन में नए जोश व नई ऊर्जा का संचार करे।’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, ‘होली पर देशवासियों को शुभकामनाएं। रंगों का त्‍योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और जीवन में खुशी, उत्‍साह, आशा का संचार करता है। मेरी कामना है कि उमंग और उल्‍लास का यह पर्व हमारी सांस्‍कृतिक विविधता में निहित राष्‍ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे।’

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘समस्त देशवासियों को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए।’

योगी आदित्यनाथ ने दी लोगों को कोरोना से बचने की सलाह
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को होली की बधाई के साथ ही कोरोना से बचने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं।

उत्साह और उमंग का यह पर्व प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन में सुख, समृद्धि और मंगल का कारक बने। मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि हम हर्षोल्लास के इस पर्व को कोरोना संक्रमण का कारण नहीं बनने दें।’

राहुल गांधी ने भी गाइडलाइन्स ध्यान रखने की अपील
होली के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘हमारे देश की विविधताओं के सभी रंगों के त्यौहार होली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ! कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें- सुरक्षित रहें।’

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com