ब्रेकिंग:

होली पर रेलवे का बड़ा प्लान-12 से 26 तक इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ। मार्च शुरू हो गया है और होली का त्योहार आने वाला है। होली ऐसा त्योहार है जिसमें हर कोई अपने घर जाना चाहता है, लेकिन घर जाने के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन सबसे जरूरी है। होली पर ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल है। हर ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। अब ऐसे में घर जाने वाले उन यात्रियों को तो परेशानी होगी ही जिनको कंफर्म सीट नहीं मिल पाई है। लेकिन आप निराश न हों। रेलवे ने आपका ख्याल रखा है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन होली स्पेशल ट्रेनों का रूट चार्ट तैयार हो गया है। १२ मार्च से रेलवे होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन १२ मार्च से २६ मार्च के बीच होगा। इससे लखनऊ के रास्ते गुजरने वाली ट्रेनों से यात्री अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

ट्रेन नंबर 04414 आनंद विहार-लखनऊ एक्सप्रेस आनंद विहार से रात 9.5 बजे चलकर सुबह 5.50 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन 12 से 21 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को होगा। ट्रेन नंबर 04413 लखनऊ-आनंद विहार ट्रेन का संचालन 13 से 22 मार्च के मध्य प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को होगा। यह ट्रेन लखनऊ से शाम 6.50 बजे चलकर सुबह 6 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, मुरादाबाद व बरेली स्टेशन पर होगा। ट्रेन नंबर 04502 नंगलडैम-लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन 11 से 18 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार को होगा। यह ट्रेन रात 11.45 बजे चलकर दोपहर 1.50 बजे चारबाग पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 04501 लखनऊ-नंगलडैम का संचालन प्रत्येक मंगलवार को 12 से 19 मार्च के बीच होगा। यह ट्रेन लखनऊ से रात 9.30 बजे रवाना की जाएगी। इसका ठहराव रामपुरा फूल, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद स्टेशनों पर होगा। ट्रेन नंबर 04998 भटिंडा-वाराणसी ट्रेन भटिंडा से रात 8.50 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 7.20 बजे चारबाग पहुंचेगी। लखनऊ से ट्रेन रात 9.20 बजे रवाना होगी। भटिंडा से ट्रेन का संचालनल 10 से 24 मार्च तक प्रत्येक रविवार को एवं लखनऊ से संचालन 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को होगा। ट्रेन नंबर 04612 श्रीमाता वैष्णों देवी कटराा-वाराणसी एक्सप्रेस का संचालन प्रत्येक रविवार को 10 से 24 मार्च की अवधि होगा। कटरा से ट्रेन रात 11.30 बजे रवाना होकर 1.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से ट्रेन का संचालन शाम 6 बजे किया जाएगा। ट्रेन नंबर 04611 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा प्रत्येक मंगलवार को 12 से 26 मार्च की अवधि तक होगा।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com