देहरादून: होली के चलते ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। त्योहार के चलते दिल्ली आदि जगहों से हल्द्वानी, काठगोदाम को आने वाली ट्रेनें भी यात्रियों से भरी आ रही है। रेल अधिकारियों के अनुसार त्योहार निपटने के बाद सबसे ज्यादा दबाव ट्रेनों पर होता है। माना जा रहा है कि त्योहार मनाने के बाद 24 मार्च (रविवार) को बड़ी संख्या में यात्री लौटेंगे। ट्रेनों की वेटिंग की स्थिति भी कुछ ऐसा ही इशारा कर रही है। इस दिन रानीखेत एक्सप्रेस के स्लीपर में 167, सेकेंड एसी-16, थर्ड एसी में 63 वेटिंग पहुंच गई है। देहरादून एक्सप्रेस में तुलनात्मक तौर पर वेटिंग लिस्ट कम है।
काठगोदाम से चलने वाली बाघ एक्सप्रेस में सबसे ज्यादा दबाव है, इसमें स्लीपर की 108, सेकेंड एसी-41, थर्ड एसी में 47 वेटिंग पहुंच गई है। शताब्दी में चेयर कार की वेटिंग 154 है। संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सेकेंड एसी चेयर कार में वेटिंग 62 है। रेल अधिकारियों के अनुसार त्योहार निपटने के बाद सबसे ज्यादा दबाव ट्रेनों पर होता है। सेकेंड सीटिंग में वेटिंग 90 है। ट्रेनों में आरक्षण की यह स्थिति 17 मार्च को दर्शा रही थी। वेटिंग लिस्ट और बढ़ने के आसार हैं। दिल्ली से आने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने नियत समय रात में एक घंटा लेट काठगोदाम स्टेशन पहुंची। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।