आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित एक होटल के चौकीदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव होटल के पीछे खाली प्लाट में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। थाना ताजगंज क्षेत्र के होटल ईस्ट गेट में डौकी के गांव बास महावत का रहने वाला 25 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र राजेश चौकीदार था। बताया गया है कि सुरेंद्र अपने पिता के साथ बाइक से होटल पहुंचा। इसके बाद सुबह ड्यूटी के बाद घर नहीं पहुंचा।
होटल प्रबंधन ने उसके परिजनों को कॉल कर सूचना दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। सुरेंद्र का शव होटल के पीछे स्थित एक खाली प्लाट में पड़ा था। उसके सिर, चेहरे, हाथ पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। होटल के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। यह देखा जा रहा है कि वह होटल में कितने बजे तक रहा है। वहीं परिजनों ने किसी भी तरह की रंजिश से इन्कार किया गया है। परिजनों ने बताया कि वह डेढ़ वर्ष से वह होटल में चौकीदार था।