पाॅपुलर टीवी कपल जय भानुशाली और माही विज के घर 21 अगस्त को नन्हीं परी ने जन्म लिया था। बेटी के जन्म के बाद कपल अपनी नन्हीं परी की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की थीं। वहीं अब माही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं। हाल ही में माही और जय की हॉस्पिटल के बाहर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। नए माता-पिता के रूप में उनकी पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिसमें कपल की खुशी देखते ही बन रही है। हॉस्पिटल के बाहर माही फ्लोरल प्रिंट आउटफिट में दिख रही हैं। तस्वीरों में उनके चेहरे पर मां बनने की खुशी साफ महसूस की जा सकती हैं। वहीं जय कैजुअल लुक में दिख रहे हैं। तस्वीरों में कपल कार में बैठा दिख रहा है। सामने आई इन तस्वीरों में जय बेटी को गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं। इन लेटेस्ट तस्वीरों में कपल काफी खुश और कूल दिख रहा है। हॉस्पिटल के बाहर जय और माही की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। बता दें कि माही और जय 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के 8 साल बाद माही मां बनी हैं। हालांकि, जय और माही पहले से दो बच्चों के माता-पिता हैं। उन्होंने 5 साल की बेटी खुशी और 3 साल का बेटा राजवीर गोद लिया है। यह बच्चे जय और माही के साथ नहीं रहते हैं। यह दोनों बच्चे अपने सगे माता-पिता के साथ रहते हैं। मगर उनकी पढ़ाई और जरुरतों का खर्चा जय और माही उठाते हैं। काम की बात करें तो जय और माही आखिरी बार एक साथ किचन चैम्पियन सीजन 5 में एक साथ नजर आए थे। माही ने टीवी सीरियल बालिका वधू में नंदिनी का किरदार निभाया था। माही ने लागी तुझसे लगन में नकुशा किरदार निभाया था। उन्हें अपने इस किरदार से लोगों को इंप्रेस किया था। जय की बात करें तो वह कई सारे टीवी सीरियल्स को होस्ट कर चुके हैं। इसके अलावा जय कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं माही विज, बेटी को गोद में लेकर घर रवाना हुए जय भानुशाली
Loading...