ब्रेकिंग:

हॉलीवुड अभिनेता देव पटेल की ‘द ग्रीन नाइट’ ब्रिटेन में नहीं होगी रिलीज

लंदन। हॉलीवुड अभिनेता देव पटेल की आगामी फिल्म ‘द ग्रीन नाइट’ फिलहाल ब्रिटेन में रिलीज नहीं होगी। फिल्म की निर्माता कंपनी ए24 ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया है। समाचार वेबसाइट इंडीवायर ने यह जानकारी दी और फिल्म के रिलीज होने की अगली तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

अमेरिका में यह फिल्म तय समय के मुताबिक 30 जुलाई को ही रिलीज होगी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 19 जुलाई को देश में “फ्रीडम डे“ की घोषणा करते हुए इंग्लैंड को पूरी तरह से खोलने के साथ सिनेमाघरों को भी दोबारा खोलने की अनुमति दी थी। लेकिन देश में प्रति दिन कोविड-19 के नये मामलों में इजाफा हो रहा है और जॉनसन स्वयं पृथकवास में हैं।

ब्रिटेन में 22 जुलाई को कोविड-19 के 39 हजार नये मामले सामने आए। ‘द ग्रीन नाइट’ का निर्देशन डेविड लॉरी ने किया है। फिल्म में देव पटेल सर गवैन की भूमिका में दिखाई देंगे। अभिनेता राल्फ इनसन ने ग्रीन नाइट की भूमिका निभाई है जबकि सीन हैरिस ने किंग आर्थर और एलीशिया विकेंडर ने एस्सेल की भूमिका निभाई है।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com