मुंबई। बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा हॉरर कॉमेडी फिल्म ककुड़ा में काम करती नजर आयेगी। सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों रॉनी स्क्रूवाला की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘ककुड़ा’ में काम कर रही है। सोनाक्षी ने भुज में शूटिंग शेड्यूल को पूरा कर लिया है।
सोनाक्षी ने सोशल मीडिया स्टोरी पर कुछ फोटोज पोस्ट कर खुद फिल्म के पहले शेड्यूल के समाप्त होने की जानकारी दी है। इस फिल्म में रितेश देशमुख और हुमा कुरैशी के भाई और एक्टर साकिब सलीम भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म 2022 की शुरुआत में रिलीज हो जाएगी। बताया जा रहा है कि ‘ककुड़ा’ की कहानी गांव में एक अजीब अभिशाप के इर्दगिर्द घूमती है, जिसमें सोनाक्षी, रितेश और साकिब की तिकड़ी का सामना एक चुनौतीपूर्ण भूत से होता है। फिल्म को अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग द्वारा लिखा गया है।