बेल्जियम को भारत ने 2-2 की बराबरी पर रोका,टीम इंडिया टॉप पर है :
भुवनेश्वर में खेले जा रहे 14वें हॉकी विश्व कप के ग्रुप सी के मुकाबले में रविवार को मेजबान भारत को आखिरी मिनटों में गोल खाने की वजह से वर्ल्ड नंबर-3 बेल्जियम से 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा।दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ इस पूरे मैच में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही थी लेकिन आखिरी मिनटों में बेल्जियम ने गोल कर मैच को ड्रॉ पर रोक दिया। भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने 40वें और सिमरनजीत सिंह ने 47वें मिनट में गोल दागे जबकि बेल्जियम की ओर से एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने आठवें और सायमन गौगनार्ड ने 56वें मिनट में गोल किए। इससे पहले अपने पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से रौंदा था। इसके साथ ही भारत दो मैचों में चार अंक लेकर अपने पूल में टॉप पर है। भारत का अगला मुकाबला शनिवार को कनाडा से होगा।बता दें कि पिछले पांच साल में भारत और बेल्जियम के बीच अब तक 20 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत केवल पांच मैच ही जीतने में कामयाब रहा है, जबकि 13 मैचों में उसे हार हार मिली है।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: पीआर श्रीजेश, कृष्णा बी पाठक, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास, कोठाईजीत सिंह खादंगबाम, बीरेंद्र लाकड़ा, मनप्रीत सिंह (कप्तान), नीलकांत शर्मा, चिंगलेनसाना सिंह, हार्दिक सिंह, सुमित, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय।बेल्जियम: विंसेट वनसाच, लोइक वान डोरेन, आर्थर डी स्लोवर, आर्थर वान डोरेन, लॉक लुपार्ट, एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स, गॉथिएर बोकार्ड, एमैनुएल स्टॉकब्रॉक्स, साइमन गुगनार्ड, जॉन-जॉन डोहमैन, विक्टर वेगनेस, फिलिक्स डेनायर, सबैस्चिन डोकियर, सैड्रिक चार्लियर, टॉम बून, थॉमस ब्रिल्स (कप्तान), फ्लोरेंट वान ऑबेल, निकोलस डी केर्पेल।
हॉकी विश्व कप: बेल्जियम को भारत ने 2-2 की बराबरी पर रोका,टीम इंडिया टॉप पर
Loading...