ब्रेकिंग:

हैदर काजमी लेकर आ रहे हैं ‘चुहिया’, बेटियों से जुड़े मुद्दों पर करेगी प्रहार

बॉलीवुड फिल्मकार हैदर काजमी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म चुहिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम को आत्मसात करती है। भारत में शिक्षा प्रणाली, जाति व्यवस्था और लैंगिक असमानता जैसे मुद्दों को उभारने वाले विषय के साथ पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता हैदर काजमी एक फ़िल्म बना रहे हैं, जिसका नाम ‘चुहिया’ है।

फ़िल्म ‘चुहिया’ के प्रोड्यूसर अनिस काजमी और फिल्‍म को को-प्रोड्यूस प्रीति राव कृष्‍णा ने किया है। फिल्‍म में म्‍यूजिक अमन के श्‍लोक का है। फ़िल्म की शूटिंग 30 जनवरी से शुरू होगी। शूटिंग बिहार के जहानाबाद पाली में की जायेगी। इसकी जानकारी हैदर काजमी ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। संवाददाता सम्मेलन को अनुपमा प्रकाश और अमन श्लोक ने भी संबोधित किया।

हैदर काजमी ने कहा कि फ़िल्म ‘चुहिया’ का निर्माण हैदर काजमी फिल्‍म्‍स के साथ एएससी डिजिटल प्रा.लि.प्रस्‍तुति में किया जा रहा है। फ़िल्म की केंद्रीय भूमिका में अनुपमा प्रकाश हैं, जो ‘चुहिया’ के किरदार में नज़र आएंगी। मैं खुद भी फ़िल्म के एक किरदार में हूं। जबकि पिपली लाइव में नत्था के किरदार से प्रसिद्ध हुए एक बेहतरीन अभिनेता ओमकार दास मानिकपुरी भी इस फ़िल्म में हैं।

उनके अलावा अनिल यादव, अरूण कुमार, अक्षय वर्मा, अली खान, शर्मिला डे, सौरभ कुमार, अहद काजमी मुख्‍य भूमिका में हैं। हमारी फ़िल्म बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ मुहिम को भी आत्मसात करती है। हम एक बेहतरीन फ़िल्म बना रहे हैं। यह इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में जायेगी। उसके बाद इसको हम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार में फिल्मों का माहौल नहीं है। यहां फ़िल्म सिटी नहीं है, और सरकार इसको लेकर उदासीन है। मैं बीते 10 सालों से यहां फ़िल्म सिटी की मांग कर रहा हूँ। इसके अलावा बिहार में फिल्मों को सब्सिडी भी नहीं मिलती, जिस वजह से फिल्मों के मामले में बिहार पिछड़ गया है।

आज यूपी और झारखंड में सरकार फिल्मों को सब्सिडी दे रही है, जिससे वहां छोटी से बड़ी फिल्मों की शूटिंग होती है। मैं खुद भी बिहार से हूं, इसलिए दुख होता है कि हमारे प्रदेश में कलाकारों के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है। इसलिए मैंने खुद यहां फ़िल्म संस्कृति के विकास के लिए अपनी टीम के साथ आया हूँ। आगे भी मेरी कोशिश होगी कि यहां के कलाकारों के लिए कुछ न कुछ करता हूं।

फिल्म अभिनेत्री अनुपमा प्रकाश ने बताया कि फिल्म में वह ‘चुहिया’ के किरदार में नज़र आएंगी, जो काफी चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने बताया कि फिल्म में वह अपने किरदार को साकार करने के लिये काफी कड़ी मेहनत कर रही हे और इसके लिये उन्होंने अपना वजन काफी कम किया है। फिल्म की कहानी काफी सशक्त है और उममीद करती हूं कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आयेगी।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com