ब्रेकिंग:

हुवावे ने लॉन्च किया P40 स्मार्टफोन का नया वर्जन

हुवावे ने अपने फ्लैगशिप फोन हुवावे P40 का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह लेटेस्ट वर्जन LTE कनेक्टिविटी के साथ लाया गया है। पहले कंपनी फोन का 5जी मॉडल लाई थी। ध्यान देने वाली बात यह कि कंपनी ने पी40 सीरीज को करीब एक साल पहले लॉन्च किया था।

हुवावे P40 LTE के अलावा सीरीज के तहत P40 Lite, P40 Lite 5G, P40 Lite E, P40 5G, P40 Pro, और P40 Pro Plus जैसे मॉडल्स भी आते हैं। नए मॉडल की कीमत CNY 3,988 (करीब 45 हजार रुपये) रखी गई है। 

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Huawei P40 LTE स्मार्टफोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।

इसमें 8GB रैम और 128GB बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ इन-हाउस किरिन 990 4जी प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3,800mAh की बैटरी दी गई है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और OIS सपोर्ट वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। रियर कैमरा 30x डिजिटल जूम तक सपोर्ट करता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। 

बता दें कि हुवावे अगले महीने नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज में नए स्मार्टफोन्स- Huawei P50, P50 Pro, और P50 Pro Plus लाए जाएंगे। हुवावे पी50 कंपनी के किरिन 9000E प्रोसेसर, जबकि पी50 प्रो, और पी50 प्रो+ में किरिन 9000 फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन के बेस मॉडल में 90Hz रिफ्रेश रेट और बाकी दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा।

Loading...

Check Also

50 घंटे तक चलने वाले तीन धांसू ईयरबड्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1999 रुपये

लखनऊ। फायर-बोल्ट, जो अपनी बजट स्मार्टवॉच के लिए पॉपुलर है, ने अब ऑडियो सेगमेंट में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com