बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘आर्मी ऑफ़ द डेड’ से अपना लुक पोस्टर शेयर कर दिया है। हुमा कुरैशी हॉलीवुड के जाने-माने एक्शन निर्देशक ज़ैक स्नायडर की फ़िल्म आर्मी ऑफ़ द डेड से हॉलीवुड सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। हुमा फ़िल्म में गीता नाम का किरदार रही हैं। लुक पोस्टर पर हुमा हाथ में बड़ा-सा चाकू थामे नज़र आ रही हैं।
हुमा ने इसके साथ नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, “मेरे साथी भारतीय कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से मुश्किलों में हैं। मैं इस दुख में उनके साथ हूं। हालांकि, एक प्रोफेशनल के नाते भारी मन से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए, मैं आप सबके देखने के लिए अपने काम को शेयर कर रही हूं। ज़ैक स्नायडर की फ़िल्म आर्मी ऑफ़ द डेड, जिसकी शूटिंग मैंने 2019 में की। चुनिंदा थिएटर्स में 14 मई और नेटफ्लिक्स पर 21 मई को रिलीज़ होगी।”