ब्रेकिंग:

फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने ट्वीट कर “फैन्स से स्टेडियम आकर मैच देखने की अपील की”

लखनऊ /नई दिल्ली: हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप में हिस्सा ले रही फुटबॉल टीम के कप्तान  के सुनील खत्री ने टि्वटर पर एक वीडियो जारी कर लोगों से स्टेडियम आने का आग्रह किया है. हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप के पहले मैच में चीनी ताइपे को 5-0 से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में बेहतरीन शुरुआत की थी, लेकिन शुक्रवार को खेले गए मैच में स्टेडियम में कुल 2,569 प्रशंसक ही मौजूद थे. इससे निराश होकर छेत्री ने यह आग्रह किया है. उनकी इस कोशिश में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, कई दूसरे क्रिकेटर, खिलाड़ी और बॉलीवुड स्टार भी साथ दे रहे हैं. इसी कड़ी में सानिया मिर्जा का नाम भी जुड़ा, लेकिन उन्होंने सुनील का समर्थन कुछ इस अंदाज में किया कि सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

बता दें कि सुनील खत्री  की कप्तानी में सोमवार (4 जून) को केन्या के खिलाफ मैच खेलना है. इसके साथ ही आज केन्या के खिलाफ जब सुनील छेत्री  फुटबॉलमैच खेलने मैदान पर उतरेंगे तो यह उनका 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. छेत्री से पहले बाईचुंग भूटिया के लिए 100 मैच खेल चुके हैं. दर्शकों के के मैच को देखने ना आने पर कप्तान सुनील छेत्री काफी निराश थे. इसी कड़ी में उन्होंने फैन्स से अपील की थी कि वह मैदान पर आकर मैच देखें.

Loading...

Check Also

कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है। देश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com