मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म ‘हीरोपंती’ के सीक्वल ‘हीरोपंती 2’ में विलेन का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘हीरोपंती 2’ की घोषणा पिछले साल हुई थी और फिल्म इस साल की शुरुआत में फ्लोर पर आ गई थी।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पहले फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो गया था। फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे। वह फिल्म में खलनायक का किरदार निभाते नजर आयेंगे। फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। आपको याद दिला दें कि नवाजुद्दीन ‘हीरोपंती 2’ से पहले टाइगर के साथ फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में काम कर चुके हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में प्रदर्शित हीरोपंती में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सैनन थीं। फिल्म हीरोपंती 2 में टाइगर श्राफ के साथ तारा सुतारिया नजर आएंगी। फिल्म ‘हीरोपंती 2’ 03 दिसंबर को रिलीज होगी।