ब्रेकिंग:

हिमाचल में भूस्खलन, मूसलाधार बारिश से जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, मणिकर्ण में चार लोग बहे

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ तथा हिन्दुस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग सहित चार अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए हैं। पिछले चाैबीस घंटों के दौरान भारी बारिश से नाले उफान पर हैं। जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं और कई सड़के बंद है।

हिमाचल प्रदेश में आज भी कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर व सिरमौर में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। जबकि अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अब तक बारिश से संबंधित दुर्घटना में लगभग दो सौ लोगों की मौत हो गई है और सार्वजनिक और निजी संपत्ति को 4600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश में भूस्खलन के कारण हिन्दुस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग सहित चार अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध हो गए है। इसके इलावा प्रदेश में कई संपर्क मार्ग बद हो गए है। कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है। मनाली-लेह मार्ग कई स्थानों पर बंद है। वहीं कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हणोगी के पास भूस्खलन से मार्ग बंद रहा।

वहीं, कांढ़ी-कटौला मार्ग भी मलबा आने के कारण बाधित है। प्रशासन मार्ग को बहाल करने में जुटा है। बारिश के कारण हणोगी माता मंदिर के पास पहाड़ से भारी मलबा और लगातार पत्थर गिरने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी, जिसे पांच घंटे बाद बहाल किया गया। बजौरा के पास ही वाहन चालकों को आगे न जाने को कहा गया था। इस कारण बसों सहित मालवाहक वाहन और पर्यटक भी फंसे रहे।

कुल्लू जिला को रोजमर्रा की जरूरतों दूध, दहीं, ब्रेड आदि के सामान की सप्लाई बाधित रही। वहीं कांढ़ी-कटौला मार्ग के बंद होने से यहां भी कई गाड़ियां घंटों फंसी रहीं। कीरतपुर-मनाली एनएच के बंद होने पर इसी मार्ग को वैकल्पिक रूप से इस्तेमाल किया जाता है। वहीं मंडी शहर के विक्टोरिया पुल के साथ भी पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही को रोका गया थाा।

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मार्गों को बहाल करने का काम जारी है। पांच घंटे बाद हणोगी में मार्ग बहाल कर दिया है। शिमला में बारिश से पंथाघाटी में भूस्खलन की चपेट में एक कार आ गई जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सुबह आए इस लैंड स्लाइड को हटा कर सड़क को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी पर पेड़ गिर गया। जहां सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

उधर गुम्मा खड्ड में बाढ़ के हालात बन गए गाड़ियां पानी मे तैरती नजर आई व एक पुल भी पानी के तेज बहाब में बह गया है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में पानी की आवक 30000 क्यूसिक तक पहुंच गई है। ऐसे में बीबीएमबी प्रबंधन ने पंडोह बांध से 22000 क्यूसिक पानी छोड़ दिया गया है। मंडी प्रशासन ने लोगों से ब्यास नदी किनारे न जाने का आग्रह किया है।

साथ ही अन्य जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। ब्यास नदी कांगड़ा व हमीरपुर के कुछ भाग से होकर बहती है व पौंग डैम में मिल जाती है। ऐसे में दोनों जिलों के लोगों को अलर्ट किया गया है।

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के मणिकर्ण के निकट ब्रह्म गंगा नदी में आई भयंकर बाढ़ में आज सुबह दिल्ली से आया एक पर्यटक, महिला और बच्चों समेत चार लोग बह गये । आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोख्टा ने आज इसकी पुष्टि की । उन्होंने बताया कि स्थानीय राजस्व अधिकारी पार्वती रमेश कुमार ने कहा कि आज सुबह करीब सवा छह बजे के आसपास स्थानीय निवासी पूनम, उसका चार साल का बच्चा निकुंज, स्थानीय विजेंदर और दिल्ली से मणिकरण घुमने आया पर्यटक दिनीता शामिल है। उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर है। लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

हिमाचल में कल से हो रही भारी बारिश के चलते लाहौल-स्पीति जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिला उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि बारिश की वजह से उदयपुर से लेकर पांगी और काजा से केलांग के बीच भी बरसाती नालों में उफान से सड़क जगह-जगह बाधित हुई हैं।

उन्होंने कहा कि फिलहाल सड़क बहाली तक पर्यटकों के अलावा अन्य सभी लोग पूरी एहतियात बरतें और सफर ना करें। बीआरओ सड़क की बहाली में जुट गया है। उन्होंने कहा कि रात को मनाली-लेह सड़क मार्ग पर भी यातायात बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि लेह प्रशासन से भी इस संबंध में सूचना प्राप्त हुई है। लिहाजा पर्यटक और अन्य लोग सावधानी बरतें और सड़क बहाल होने के बाद ही आगे का सफर जारी करें।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com