लोकसभा चुनाव के एलान से पहले प्रदेश सरकार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। हिमाचल पुलिस में कुछ 1063 कांस्टेबलों की भर्ती होगी। सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। कांस्टेबल भर्ती के लिए पहली बार हिमाचल पुलिस ने ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की है। अभ्यर्थी 30 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। कांस्टेबल बनने के लिए लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा के अलावा 15 अंकों का साक्षात्कार होगा। पुरुषों के लिए कांस्टेबल के 720 पद, महिलाओं के 213 और चालक कांस्टेबलों के लिए 130 पद रखे गए हैं। सबसे ज्यादा कांगड़ा जिले में 234 पद जबकि सबसे कम पांच पद लाहौल स्पीति में भरे जाएंगे। अधिसूचना के अनुसार भर्ती प्रक्रिया हर जिले में अलग-अलग समय पर होगी,
जिसकी अधिसूचना अलग से होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में श्रेणीवार लंबाई और पुरुष आवेदकों की छाती की नपाई के लिए न्यूनतम मानक तय किए गए हैं। उम्र की अधिकतम और न्यूनतम उम्र तय करने के लिए एक जनवरी 2019 को कट ऑफ डेट रखा गया है। खास बात यह है कि बारहवीं की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन के लिए पात्र होंगे। इंटरव्यू के समय उन्हें परीक्षा पास करने का प्रमाणपत्र दिखाना होगा। पुरुषों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में न्यूनतम 6.30 मिनट में 1500 मीटर रेस और महिला आवेदकों को 4.5 मिनट में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। पुरुषों के लिए हाई जंप न्यूनतम 1.25 मीटर और महिलाओं के लिए 1 मीटर रखा गया है।
पुरुषों के लिए 4 मीटर और महिलाओं के लिए 3 मीटर का ब्रॉड जंप रखा है। एक घंटे में 80 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों वाली लिखित परीक्षा होगी। इंटरव्यू के लिए हर पद के लिए तीन आवेदकों को बुलाया जाएगा। इसके बाद मेडिकल परीक्षण और फिर चरित्र सत्यापन होगा। हिमाचल पुलिस की वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित जानकारी अपलोड कर दी गई है। सामान्य वर्ग के लिए 18 से 23, एससी-एसटी और गोरखा के लिए 18 से 25, जबकि होमगार्ड के लिए 20 से 28 आयु सीमा तय की गई है। 30 मार्च से 30 अप्रैल तक जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर समेत समूचे प्रदेश के युवा आवेदन कर सकेंगे। सामान्य श्रेणी के आवेदकों को जहां 140 रुपये प्रोसेसिंग फीस जमा करनी पड़ेेगी,
वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और आईआरडीपी श्रेणी के आवेदकों के लिए यह फीस 35 रुपये रखी गई है। मोदी सरकार के आह्वान के बाद प्रदेश सरकार ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की भर्तियों में इंटरव्यू व्यवस्था खत्म कर दी है। लेकिन हिमाचल पुलिस की भर्ती में ऐसा नहीं हो पाया। यह भर्ती पुलिस एक्ट के अंतर्गत बने नियमों के तहत होती है और इसमें इंटरव्यू का प्रावधान है। इस कारण इस बार की भर्ती में भी पुलिस इंटरव्यू लेगी। जयराम सरकार के गठन के तुरंत बाद हुई भर्ती में इंटरव्यू के पेच के चलते ही देर हुई थी। लेकिन न तो सरकार तब रूल्स में बदलाव कर पाई और न ही एक साल बाद भी पुलिस रूल्स में बदलाव किया जा सका।
जिला पुरुष महिला चालक
बिलासपुर 40 7 5
चंबा 54 16 10
हमीरपुर 48 14 9
कांगड़ा 158 47 9
किन्नौर 9 3 1
जिला पुरुष महिला चालक
कुल्लू 46 14 8
लाहौल स्पीति 3 1 1
मंडी 105 31 19
शिमला 85 25 15
सिरमौर 56 16 10
सोलन 61 18 11
ऊना 55 16 10