ब्रेकिंग:

हिमाचल प्रदेश: बड़ा भूकंप आया तो इन तीन शहरों में होगी भारी तबाही

शिमला: हिमाचल में यदि अब 1905 की तीव्रता वाला भूकंप आता है तो शिमला, कांगड़ा और मंडी जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान होगा। ऐसी प्राकृतिक आपदा में करीब पौने दो लाख तक लोगों की जान जा सकती है। चार अप्रैल, 1905 को हुए भूकंप की वर्षगांठ पर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पूर्व सचिव एचके गुप्ता ने यह बात कही। गुप्ता धर्मशाला कॉलेज के त्रिगर्त सभागार में कांगड़ा में आए भीषण भूकंप की स्मृति में आपदा प्रबंधन की राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला का आयोजन हिमाचल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और केंद्रीय विश्वविद्यालय के संयुक्त सहयोग से हो रहा है। 114 साल पहले कांगड़ा में आए भीषण भूकंप में कई जानें चली गईं थीं,

कई इमारतें ध्वस्त हो गईं, जिनमें ऐतिहासिक कांगड़ा, नूरपुर, नेरटी जैसे राजाओं के किले और प्राचीन मंदिर भी शामिल हैं। ख्यातिथि एचके गुप्ता ने कहा कि हिमाचल भूकंप की दृष्टि से अतिसंवेदनशील क्षेत्र में आता है। यहां पर समय-समय पर आपदा प्रबंधन की ओर से स्कूल, कॉलेज सहित विभिन्न संस्थानों में मॉकड्रिल का आयोजन किया जाता है। आपदा आने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाती है, लेकिन किसी भी संस्थान, शहर में आपदा आने पर कहां जाना है, ऐसे सुरक्षित स्थान चिह्नित ही नहीं है। उन्होंने कहा कि आपदा आने से पहले सभी को सुरक्षित स्थानों की जानकारी होना जरूरी है। इस मौके पर उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार, डीसी राणा, सीयू के प्रो वाइस चांसलर एचआर शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रतिनिधि और देश के कई आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

“गोवा आईएफएफआई 2024 के जश्न के लिए तैयार”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पणजी : राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी ) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com