ब्रेकिंग:

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्कॉर्पियो खाई में गिरी,उसमें सवार सभी 3 बच्चो समेत 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

लखनऊ : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में गुरुवार को एक कार खाई में गिर गई. कार में सवार 11 लोगों की मौत हो गई. मरना वालों में तीन पुरुष, 5 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, कुल्लू के राहनीनाला के पास स्कॉर्पियो कार खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियों कार में सवार होकर लोग मनाली से पांगी जा रहे थे. बुधवार देर रात 12:22 बजे गुलाबा चैक पोस्ट पर कार की एंट्री हुई थी.

 कार जब सुबह तक कोकसर नहीं पहुंची तो खोजबीन शुरू की हई. आशंका जताई जा रही है कि देर रात को राहनीनाला के पास खराब मौसम के चलते यह हादसा हुआ. SP कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को देर रात राहनी नाला के पास एक स्कॉर्पियो कार खाई में गिर गई जिसमें सवार सभी 11 लोगों की मौत हो गई. इनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस अपने दल के साथ मौके पर पहुंची है और मृतकों को गहरी खाई से निकाला. SP शालिनी अग्निहोत्री ने लोगों से अपील की कि खराब मौसम के दौरान देर रात सफर करने से बचें. भारी बरसात और धुंध होने के कारण ऐसे हादसे हो सकते हैं.

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com