शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में लगातार भारी वर्षा जारी है।आज 226 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ष्पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मॉनसून सक्रिय है।हिमाचल प्रदेशः पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मानसून सक्रिय राज्य के अधिकांश भागों में बारिश हुई और ऊना, बिलासपुर और सिरमौर जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। उन्होंने कहा कि राज्य में रविवार तक इसी तरह के मौसम के बने रहने की संभावना है। सिरमौर जिले के पाओंटा साहिब शहर में 88 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि बिलासपुर में 33।6 मिलीमीटर और धर्मशाला में 6।8 मिलीमीटर वर्षा हुई। राज्य की राजधानी शिमला में 25 मिलीमीटर बारिश हुई और तापमान 16।2 दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा, पर्यटन नगरी शिमला, कुफरी, कसौली, चंबा, धर्मशाला और मनाली में और अधिक बारिश हो सकती है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि किन्नौर, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर और सिरमौर जिलों में सतलज, व्यास और यमुना व उनकी सहायक नदियां उफान पर हैं। एक अधिकारी ने यहां कहा, हमने नदियों के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह जारी की है। शिमला, सिरमौर, मंडी, हमीरपुर और कुल्लू जिलों के अंदरूनी भागों में सड़के बंद होने की खबरें हैं, जिससे यातायात बाधित है। राज्य के अधिकांश भागों में बारिश हुई और ऊना, बिलासपुर और सिरमौर जिलों में मूसलाधार बारिश हुई।