ब्रेकिंग:

हिमाचल के मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी को एसपी ने जड़े थप्पड़, डीजीपी ढूढेंगे वजह

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू को अपने सुरक्षाकर्मियों तथा कुल्लू जिले के पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई की जांच रिपोर्ट तीन दिन के भीतर सौंपने को कहा है। यह घटना भुंतर हवाई अड्डे के पास मुख्यमंत्री ठाकुर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान घटी थी।

घटना के बाद मुख्यमंत्री ने बुधवार को कुल्लू में कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी को तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। खबरों के मुताबिक, कुछ स्थानीय लोगों के वहां जमा होने और गडकरी के प्रधानमंत्री बनने के समर्थन में नारे लगाने के बाद संक्षिप्त झड़प हुई थी। मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने वहां लोगों के जमा होने पर आपत्ति जतायी।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सूद को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। सूद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा प्रभारी हैं। इस पर मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) बलवंत सिंह ने एसपी को पीट दिया। राज्य के डीजीपी ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि घटना में शामिल तीनों अधिकारियों को बदल दिया गया है और जांच पूरी होने तक उन्हें अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com