भोपाल। छत्तीसगढ़ के जशपुर की तरह ही भोपाल में हिट एंड रन केस सामने आया है। भोपाल में बजारिया थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान एक कार भीड़ में घुस गई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं एक बच्चे को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने घायल बच्चे को अस्पताल भेजा है।
पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही हैं जिसकी मदद से कार चालक का पता लग सके। रेलवे स्टेशन के पास बजारिया थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए भीड़ जमा थी। इसी दौरान अचानक एक कार भीड़ में घुस गई।
जिसके बाद कार चालक ने कार की रफ्तार बढ़ाकर उसे रिवर्स में चलाना शुरू कर दिया। जिससे भगदड़ मच गई और एक बच्चा समेत तीन लोग कार की चपेट में आकर घायल हो गए। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कार के अंदर दो से तीन लोग सवार नजर आ रहे हैं।