ब्रेकिंग:

हिंदू सेना ने बाबर रोड के बोर्ड पर पोती कालिख, कहा- यह देश श्रीराम का है

नई दिल्ली : दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना ने शनिवार को बंगाली मार्कीट में बाबर रोड के ‘साइन बोर्ड को काले रंग से पोत दिया। संगठन की मांग है कि इसका नाम किसी महान भारतीय व्यक्ति के नाम पर रखा जाए। दक्षिणपंथी संगठन मुगल शासक बाबर के नाम पर बनी इस रोड के नाम को बदलने की मांग लंबे समय से करता आ रहा है। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि वह इसका नाम बदलें क्योंकि यह एक विदेशी आक्रामणकारी के नाम पर है। इसका नाम किसी महान भारतीय व्यक्ति के नाम पर रखें। उन्होंने कहा कि ये देश श्रीराम, श्रीकृष्ण, महर्षि वाल्मीकि व संत रविदास का है, बाबर जैसे अत्याचारी का नहीं है इसलिए हमने एनडीएमसी द्वारा लगाए गए साइन बोर्ड को काला कर दिया। इस दौरान आसपास कुछ स्टीकर भी चिपकाए गए। मामले की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। सीसीटीवी की मदद से कालिख पोतने वालों को तलाश की जा रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्घ्ली के औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्घ्दुल कलाम रोड किया गया था। इसके बाद से ही हिन्घ्दू सेना के कार्यकर्ता बाबर रोड के नाम को भी बदलने की लगातार मांग कर रहे हैं।

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com