ब्रेकिंग:

हिंदी और संस्कृत में ली राज्यसभा सदस्य की शपथ

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण की। इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ,केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली समेत कई अन्य नेता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। खास बात यह रही कि स्मृति ईरानी में संस्कृति में शपथ ली. वहीं शाह ने हिंदी में शपथ ली.

 

बता दें कि अमित शाह और स्मृति ईरानी दोनों ही हाल में गुजरात से राज्यसभा सांसद के तौर पर चुन कर आए हैं. यह चुनाव काफी चर्चा में था, जब कांग्रेस ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त और धमकी देने का आरोप लगाते हुए उन्हें बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में शिफ्ट कर दिया. बाद में वहां भी ईडी की छापेमारी हुई थी. कांग्रेस ने वहां से सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल को इस बार भी उम्मीदवार बनाया था.

इतना ही नहीं वोटिंग के दौरान भी दो विधायकों का वोट इसलिए निरस्त कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने वोट देने के बाद कथित तौर पर वैलेट पेपर को अमित शाह को दिखाया था. काफी नजदीकी चुनाव में कांग्रेस के अहमद पटेल को जीत मिली थी.

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com