नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में अपने पारंपरिक गढ़ अमेठी के अलावा केरल की वायनाड संसदीय सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस की इस घोषणा के बाद भाजपा ने राहुल पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हार की डर से राहुल मुस्लिम आबादी वाले सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वायनाड सीट पर 2011 की जनगणना के अनुसार 49 फीसदी हिंदू मतदाता हैं।
राहुल पर तंज कसते हुए रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनावी हिंदू हैं और चुनावों के दौरान ही जनेऊ धारते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमेठी से असहज और असुरक्षित राहुल अब दक्षिण से लड़ने जा रहे हैं। उल्लेखनीय हैै कि केरल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रैंस करके घोषणा की राहुल अमेठी के अलावा वायनाड से लड़ने को तैयार हुए हैं। एंटनी ने कहा कि इस फैसले को कांग्रेस की तरफ से दक्षिण भारत, खासकर केरल में अपने जनाधार को मजबूत करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हार की डर से राहुल मुस्लिम आबादी वाले सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वायनाड सीट पर 2011 की जनगणना के अनुसार 49 फीसदी हिंदू मतदाता हैं। राहुल पर तंज कसते हुए रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनावी हिंदू हैं और चुनावों के दौरान ही जनेऊ धारते हैं।